फिल्म 'जर्सी' के प्रैक्टिस सेशन में बुरी तरह जख्मी हो गए थे शाहिद, आए 25 टांके
क्या है खबर?
शाहिद कपूर पिछले काफी समय से फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में हैं और जब से उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
हाल ही में शाहिद ने शूटिंग से पहले फिल्म की ट्रेनिंग का एक दर्दनाक अनुभव मीडिया के साथ साझा किया। उन्होंने बताया कि वह प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें 25 टांके लगवाने पड़े थे।
आइए जानते हैं शाहिद ने क्या कहा।
खुलासा
शाहिद बोले- दो महीने के लिए रुक गई फिल्म की शूटिंग
शाहिद ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के एक वीडियो में यह खुलासा किया कि 'जर्सी 'को उन्होंने अपना खून दिया है। दरअसल, फिल्म के प्रैक्टिस सेशन के दौरान शाहिद के निचले होंठ पर बॉल लग गई थी।
इसके चलते उन्हें 25 टांके आए थे और दो महीने के लिए फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी।
प्रशंसकों के सवालों का जवाब देते हुए शाहिद ने यह खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने अपना हेलमेट नहीं पहना था।
टेंशन
शाहिद को चोट लगने के बाद सता रही थी इस बात की चिंता
शाहिद ने कहा, "बॉल ऐसे लगी कि मेरा निचला होंठ फट गया। हेलमेट ना पहनना मेरे जीवन का सबसे बेवकूफी भरा फैसला था।"
उन्होंने कहा, "मैं इस बात से चिंतित था कि होंठ पर लगी चोट के कारण मैं फिर कभी पहले जैसा ना दिख सकूंगा। मेरे होंठ को सामान्य होने में तीन महीने लग गए। हालांकि, मुझे अब भी कुछ सामान्य नहीं लगता। मेरे होंठ का एक हिस्सा एकदम डेड हो चुका है। इसमें कोई हलचल नहीं होती।"
बयान
'जर्सी' बनाने के लिए कई निर्माताओं के सामने गिड़गिड़ाए शाहिद
शाहिद का एक बयान इन दिनों खूब चर्चा में है, जिसमें उन्होंने कहा कि 'जर्सी' को बनाने के लिए वह कई बड़े निर्माताओं के पास गए। उन्होंने फिल्म बनाने की विनती की, लेकिन किसी ने भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया।
शाहिद ने कहा, "मैं भिखारी की तरह सबके पास गया। मैं उन निर्माता-निर्देशकों के पास भी गया, जिन्होंने 200-250 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्में भी बनाईं, लेकिन किसी ने भी फिल्म बनाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई।"
फिल्म
जानिए फिल्म 'जर्सी' के बारे में
फिल्म 'जर्सी' में दिखाया है कि कैसे एक खिलाड़ी क्रिकेट छोड़ देता है और बेटे की जर्सी खरीदने के लिए दोबारा मैदान में उतरता है। फिल्म में शाहिद एक असफल क्रिकेटर अर्जुन रायचंद की भूमिका में हैं।
इसमें अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है। फिल्म में शाहिद के पिता पंकज कपूर उनके कोच की भूमिका में हैं।
यह फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया है।
जानकारी
2019 में आई तेलुगु फिल्म का रीमेक है 'जर्सी'
'जर्सी' 2019 में इसी नाम से आई तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक है। तेलुगु फिल्म में साउथ के सुपरस्टार नानी के साथ श्रद्धा श्रीनाथ भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म की कहानी अर्जुन नाम एक लड़के पर आधारित थी, जो एक नाकाम क्रिकेटर होता है।
जानकारी
ये हैं शाहिद की आने वाली फिल्में
शाहिद फिल्म 'बुल' और नेटफ्लिक्स की ऑपरेशन कैक्टस पर आधारित फिल्म में भी नजर आएंगे। सुजॉय घोष और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म में भी शाहिद काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'कर्ण' और अली अब्बास जफर की अगली फिल्म का हिस्सा भी हैं।