शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
क्या है खबर?
स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में गजब का रोमांच होता है। इस तरह की फिल्मों का प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। जब बात क्रिकेट पर आधारित फिल्मों की हो, तो दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाता है।
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर काफी समय से अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'जर्सी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
फैंस के लिए खुशखबरी है कि शाहिद की 'जर्सी' इसी साल 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
भूमिका
'जर्सी' में एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखेंगे शाहिद
इस फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका में दिखने वाले हैं। फिल्म के लीड कलाकार शाहिद ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'फिल्म 'जर्सी' 31 दिसंबर, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।'
साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह क्रिकेट के मैदान में बल्ला थामे हुए नजर आए हैं।
शूटिंग
अभिनेता ने पिछले साल शुरू की थी फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म में एक प्रतिभाशाली, लेकिन असफल क्रिकेटर की कहानी को पर्दे पर दिखाया जाएगा।
क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक 30 साल से अधिक उम्र के क्रिकेटर में भारतीय क्रिकेट टीम को प्रतिनिधित्व करने की भावना जन्म लेती है।
शाहिद ने पिछले साल की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की थी। कोरोना वायरस की महामारी के कारण इस फिल्म का प्रोजेक्ट भी बाधित हुआ है।
कहानी
दिलचस्प है फिल्म की कहानी
'जर्सी' नाम से बनी सुपरहिट तेलुगु फिल्म की यह हिन्दी रीमेक है। गौतम तिन्नुरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म बनाई थी। फिल्म में मृणाल ठाकुर भी दिखेंगी।
फिल्म में शाहिद के साथ उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे।
फिल्म में शाहिद अर्जुन का किरदार निभाएंगे, जो अपने बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए अपने उम्र के तीसवें पड़ाव में वापसी करने और भारत के लिए खेलने का फैसला करते हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं शाहिद की आने वाली फिल्में
शाहिद के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अली अब्बास जफर की अगली फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी।
इसके अलावा शाहिद, राज और डीके की वेब सीरीज से डिजिटल की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस वेब सीरीज में शाहिद संग राशि खन्ना नजर आएंगी।
शाहिद शशांक खेतान की आगामी फिल्म 'योद्धा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इस फिल्म में दिशा पटानी भी दिखने वाली हैं।