'महाभारत' में कर्ण बनने को तैयार हुए शाहिद कपूर, मिली ये जानकारी
शाहिद कपूर पिछले काफी समय फिल्म 'महाभारत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से जुड़ीं कुछ जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि शाहिद अब आधिकारिक रूप से इस फिल्म से जुड़ गए हैं। उन्होंने यह फिल्म साइन कर ली है। सूत्रों के मुताबिक अगले साल इसकी शूटिंग शुरू होगी और 2023 में शाहिद की यह फिल्म दर्शकों के बीच आएगी। आइए जानते हैं और क्या कुछ जानकारी मिली है।
शूटिंग से पहले शाहिद को करनी होगी अच्छी-खासी तैयारी
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'महाभारत' एक माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म होगी। शाहिद को इसकी कहानी पसंद आ गई है और उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए रजामंदी दे दी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। फिलहाल निर्माताओं ने फिल्म को 2023 में रिलीज करने की योजना बनाई है। यह फिल्म काफी बड़े स्तर पर बनने वाली है। शूटिंग से पहले शाहिद को अच्छी-खासी तैयारी करनी होगी। उन्हें कुछ शारीरिक बदलावों से भी गुजरना होगा।
कर्ण के नजरिए से दिखाई जाएगी कहानी
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म में शाहिद महाभारत के सबसे अहम किरदार कर्ण के रूप में नजर आएंगे। फिल्म कर्ण के नजरिए से ही दिखाई जाएगी। बता दें कि सूर्यपुत्र के नाम से मशहूर कर्ण, दुर्योधन के मित्र थे। दोस्ती निभाने के लिए कर्ण ने महाभारत की लड़ाई में हिस्सा लिया था और वीरगति को प्राप्त हुए थे। 'पद्मावत' और 'कबीर सिंह' के बाद शाहिद कपूर के लिए 'महाभारत' एक बड़ा प्रोजेक्ट साबित होगा।
तीसरी बार साथ आए मेहरा और रॉनी स्क्रूवाला
'महाभारत' के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा हैं,वहीं,इस बड़े बजट की फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा रॉनी स्क्रूवाला पर है। खास बात यह है कि निर्देशक-निर्माता की यह जोड़ी 'महाभारत' के जरिए तीसरी बार साथ काम कर रही है। इससे पहले दोनों फिल्म 'रंग दे बसंती' और 'दिल्ली 6' के लिए साथ आए थे और दोनों ही फिल्में दर्शकों को पसंद आई थीं। अब उन्हें अपने इस नए प्रोजेक्ट से भी खासी उम्मीदें हैं।
रॉनी स्क्रूवाला 'महाभारत' के किरदार अश्वथामा पर भी बना रहे फिल्म
रॉनी स्क्रूवाला अभिनेता विक्की कौशल को लेकर 'महाभारत' के किरदार अश्वथामा पर भी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं। इतना ही नहीं, इस बीच फिल्म निर्माता जैकी भगनानी ने भी 'कर्ण' नाम से एक फिल्म का ऐलान किया था।
इन दिनों कहां व्यस्त हैं शाहिद?
शाहिद आजकल गोवा में राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैं। इसके जरिए वह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहिद पिछले काफी समय से फिल्म 'जर्सी' को लेकर भी चर्चा में हैं। यह इसी नाम से बनी तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा शाहिद निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म 'योद्धा' में भी नजर आएंगे। हालात सामान्य होते ही वह इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।