'साराभाई वर्सेज साराभाई' अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, रूपाली गांगुली हुईं भावुक
मनोरंजन जगत से बीते कुछ दिनों से लगातार बुरी खबरें सुनने को मिल रही हैं। 2 दिन पहले अभिनेता सरथ बाबू का निधन हुआ था। फिर आदित्य सिंह राजपूत की मौत से इंडस्ट्री को झटका लगा। इसके बाद 'RRR' का हिस्सा रहे और जाने-माने हॉलीवुड अभिनेता रे स्टीवेंसन के अचानक हुए निधन से मनोरंजन जगत शोक में डूब गया। अब खबर है कि धारावाहिक 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में काम कर मशहूर हुईं अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय भी हमारे बीच नहीं रहीं।
मंगेतर के साथ कार में सफर कर रही थीं वैभवी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वैभवी की उम्र लगभग 30 साल थी। वह घूमने की बड़ी शौकीन थीं। उनके साथ जब यह हादसा हुआ तो वह हिमाचल प्रदेश में थीं और अपने मंगेतर के साथ कार में सफर कर रही थीं। रफ्तार तेज होने की वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वैभवी के साथ हुए इस हादसे के बाद उनके प्रशंसक बहुत दुखी हैं और वे लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जेडी मजीठिया ने की निधन की पुष्टि
'साराभाई वर्सेज साराभाई' के निर्माता जेडी मजीठिया ने इस खबर की पुष्टि की, जो उन्हें 15 सालों से जानते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है। एक बहुत ही उम्दा अदाकारा और मेरी प्यारी दोस्त अब इस दुनिया में नहीं रहीं। वह 'साराभाई वर्सेज साराभाई' की जैस्मिन नाम से भी लोकप्रिय थीं। सड़क हादसे ने उनकी जान ले ली।' उन्होंने लिखा, 'अंतिम संस्कार के लिए कल सुबह करीब 11 बजे परिजन उनका पार्थिव शरीर मुंबई लेकर आएंगे। RIP वैभवी।'
यहां देखिए जेडी मजीठिया का पोस्ट
न्यूजबाइट्स प्लस
लोकप्रिय कॉमेडी शो 'साराभाई वर्सेज साराभाई' देवेन भोजानी के निर्देशन में बना था। उन्होंने वैभवी की मौत पर लिखा, 'चौंका देने वाला! एक बहुत अच्छी अभिनेत्री और प्रिय दोस्त वैभवी उपाध्याय का कुछ घंटों पहले निधन हो गया। भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे वैभवी।'
यहां देखिए निर्देशक देवेन भोजानी का पोस्ट
रूपाली गांगुली ने भी जताया शोक
धाराहिक 'अनुपमा' की अभिनेत्री रूपाली गांगुलीे भी वैभवी की मौत से हैरान-परेशान हैं। उन्होंने टिवटर और इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पाेस्ट लिखा। रूपाली ने देेवेन के पोस्ट पर लिखा, ' यह ठीक नहीं है। बहुत जल्दी छोड़कर चली गईं वैभवी।' बाद में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वैभवी का एक इंस्टाग्राम रील वीडियो शेयर किया और लिखा, 'इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।' रूपाली और वैभवी ने 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में साथ काम किया था।
रूपाली का पोस्ट
कई फिल्मों का भी हिस्सा रहीं वैभवी
वैभवी ने 'छपाक', 'सिटी लाइट्स'और 'तिमिर' जैसी कई फिल्मों में काम किया था। धारावाहिक और फिल्मों के साथ वह थिएटर में भी काफी सक्रिय थीं। उन्होंने कई गुजराती नाटकों में काम किया था। 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में वैभवी ने रोसेश की गर्लफ्रेंड की भूमिका निभाई और अपनी अदाकारी से खूब वाहवाही लूटी। उनका सोशल मीडिया पर आखिरी वीडियो हिमाचल का था। वैभवी की तस्वीरें और वीडियो से भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें घूमने का खूब शौक था।