'छपाक' की असफलता पर 3 साल बाद विक्रांत मैसी ने दी प्रतिक्रिया, कही ये बात
क्या है खबर?
अभिनेता विक्रांत मैसी मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें वह पहली बार सारा अली खान और चित्रांगदा सिंह संग स्क्रीन साझा करेंगे। इन दिनों तीनों कलाकार फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं।
इस बीच अब विक्रांत ने साल 2022 में आई फिल्म 'छपाक' की असफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इसमें वह अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय करते नजर आए थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थीं।
विक्रांत
'छपाक' ने बॉक्स ऑफिस पर किया महज इतना कारोबार
ईटाइम्स संग बातचीत के दौरान विक्रांत ने कहा, "मुझे आज भी 'छपाक' पर गर्व है। यह कई कारणों से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन जिस मंशा के साथ हमने फिल्म बनाई वह धमाकेदार थी। छपाक से वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद की जा रही थी।"
35 करोड़ रुपये से अधिक के बजट में बनी 'छपाक' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये कमाए थे।
'छपाक' एसिड से हमला झेल चुकीं लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है।