अभिनेता आदित्य सिंह राजपूत बाथरूम में मृत मिले, ड्रग ओवरडोज से मौत की आशंका
अभिनेता, मॉडल और कास्टिंग निर्देशक आदित्य सिंह राजपूत का आज निधन हो गया है। अभिनेता दोपहर को मुंबई के अंधेरी स्थित अपने घर के बाथरूम में मृत मिले हैं। अभिनेता के दोस्त ने उन्हें मृत पाया था, जिसके बाद वह बिल्डिंग के चौकीदार के साथ उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इंडिया टुडे के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि ड्रग्स की ओवरडोज के चलते अभिनेता की मौत हुई है।
कल रात पार्टी कर रहे थे आदित्य
आदित्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और बीते दिन यानी रविवार को भी वह देर रात तक दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर पार्टी की तस्वीरें और अपनी वीडियो साझा की थीं। ऐसे में किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि कल रात तक पार्टी करने वाले अभिनेता का निधन हो गया है। अभिनेता की मौत की खबर सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री सदमे में है।
300 विज्ञापनों में किया था काम
आदित्य जाने-माने मॉडल और अभिनेता थे। उन्होंने टीवी शो से शुरुआत करने के बाद अपना ब्रांड पॉप कल्चर शुरू किया था। एक्टिंग की दुनिया में संघर्ष के दौरान ही उन्होंने ब्रांड शुरू करके कास्टिंग निर्देशक के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। ऐसे में इंडस्ट्री में उनकी अच्छी खासी पहचान थी और वह कई नई चेहरों को भी लेकर आए थे। अभिनेता ने अपने करियर के दौरान करीब 300 विज्ञापनों में भी काम किया था।
फिल्मों में भी आए नजर
आदित्य ने छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का कमाल दिखाया था। वह 'क्रांतिवीर' और 'मैंने गांधी को नहीं मारा' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। इसके अलावा 'लव आशिकी', 'कोड रेड', 'आवाज सीजन 9', 'बैड ब्वॉय 4', 'गंदी बात' और MTV के रियलिटी शो 'स्प्लिट्सविला 9' सहित कई शोज में दिखाई दिए थे। पिछले कुछ समय से वह अभिनय से दूर रहकर कास्टिंग निर्देशक के तौर पर ज्यादा सक्रिय थे।
दिल्ली के रहने वाले थे अभिनेता
दिल्ली में जन्मे आदित्य मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले थे। अभिनेता के माता-पिता और एक बहन है, जो शादी के साथ अमेरिका चल गई थीं। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद आदित्य ने आगे की पढ़ाई के लिए कई एग्जाम दिए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और उन्होंने 17 साल की उम्र में अपना मॉडलिंग करियर शुरू कर दिया। इसके बाद वह मुंबई आए और मॉडलिंग के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा।