इस साल शुरू होगी सलमान अभिनीत 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साउथ की रीमेक फिल्मों का जलवा बॉलीवुड में अक्सर देखने को मिला है। इस तरह की फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।
काफी समय से सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक बनने की चर्चा चल रही है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल निभाएंगे।
अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
हमारी योजना इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है- सूत्र
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक की शूटिंग इस साल शुरू हो जाएगी।
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने कहा, "हमारी योजना इस साल फिल्म की शूटिंग शुरू करने की है। एक स्थापित कलाकार के साथ फिल्म के प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा।"
2021 की शुरुआत में ही इस फिल्म की रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए गए हैं। अब देखना है कि कब स्टारकास्ट का आधिकारिक ऐलान होगा।
बदलाव
'मास्टर' की हिन्दी रीमेक की कहानी में बदलाव चाहते थे सलमान
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा है कि सलमान इस फिल्म में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। हाल में खबर आई थी कि सलमान ने 'मास्टर' की टीम को फिर से फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए कहा है।
वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक की कहानी में बदलाव चाहते हैं। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सलमान फिल्म के लिए एक फ्रेश स्क्रिप्ट चाहते हैं।
फिल्म के लिए शाहिद कपूर के नाम की भी चर्चा चली थी।
जानकारी
मुराद खेतानी ने हिन्दी रीमेक के अधिकार खरीदे
फिल्म की हिन्दी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी ने खरीदे लिए हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्म बनाई थी। 'भूल भुलैया 2' और 'थाडम' भी उनके खाते से जुड़ी आने वाली फिल्में हैं।
ऑरिजनल फिल्म
पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी 'मास्टर'
लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी 'मास्टर' पिछले साल 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। थलापति विजय और विजय सेतुपति दोनों कलाकारों ने इस फिल्म में अव्वल दर्जे की एक्टिंग की थी।
एक्शन और सस्पेंस से भरी यह फिल्म कॉलेज में छात्र राजनीति से लेकर बाल सुधार गृह में अच्छे शिक्षक की अहमियत और सोच को रेखांकित करती है। इसमें मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में थीं।
इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी अच्छी ओपनिंग ली थी।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी दिखेंगे सलमान
सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह 'टाइगर 3' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी नजर आने वाले हैं। 'कभी ईद कभी दिवाली' से भी सलमान का नाम जुड़ा है।
इसके अलावा वह 'बिग बॉस 15' को भी होस्ट कर रहे हैं। सलमान के कारण ही यह शो काफी समय से दर्शकों को लुभाता रहा है।