सलमान के शो 'बिग बॉस 15' के न्यू ईयर एपिसोड ने तोड़ा बोरियत का रिकॉर्ड

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 15' जब से शुरू हुआ है, लोग इसे बोरिंग बता रहे हैं। इसकी गिरती TRP से मेकर्स परेशान हैं। वे इसे लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं। अपनी तरफ से हर कोशिश करने के बावजूद शो की लोकप्रियता पर कोई असर नहीं दिख रहा है। हाल ही में शो का न्यू ईयर एपिसोड आया, जिसे देख फैंस का मूड खराब हो गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
सोशल मीडिया पर 'बिग बॉस' के न्यू ईयर स्पेशल एपिसोड को खूब ट्रोल किया जा रहा है। फैंस ने एपिसोड को बोरिंग और समय की बर्बादी बताया है। बीते एपिसोड में सलमान के अलावा अनु मलिक, पलक तिवारी, शेखर, सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर नजर आई थीं। शो में नए साल का जश्न मनाया गया। इतने नामी सितारे होने के बाद यह एपिसोड एकदम बोरिंग रहा। फैंस कह रहे है कि मेकर्स ने क्या सोचकर इतने बोरिंग एपिसोड की प्लानिंग की?
Worst episode ever of bigg Boss history. And stop the biasness. Samita goes out side and gets to watch entire week episodes. Samita gets to talk with her family and others not. What is the fault of other contestants? Do one thing stop all nonsense and seedha samita ko trophy dedo
— Laxmipriyas (@itsmelaxmii) December 31, 2021
@ColorsTV @EndemolShineIND @justvoot Never seen such a BORING NEW YEAR EPISODE in the History of #BiggBoss15 .What the hell was it exactly??And Why the VC for Shamita only? That's totally Unfair.#WeekendKaVaar #TejasswiPrakash #BBQueenTejasswi @OrmaxMedia
— TheArianPhoenix (@shalinilogani) December 31, 2021
ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा, आज का एपिसोड बिल्कुल बकवास था। एक ही अच्छी चीज थी शमिता शेट्टी को आया शिल्पा शेट्टी का वीडियो कॉल। इसके अलावा कुछ भी मजेदार नहीं था। एक शख्स लिखता है, सलमान खान से ज्यादा स्क्रीन टाइम मेहमानों ने लिया। महा बोरिंग एपिसोड। लोगों का कहना है कि उन्होंने 'बिग बॉस' के इतिहास में न्यू ईयर एपिसोड इतना बोरिंग नहीं देखा। फैंस ने सीजन और बीते एपिसोड को फ्लॉप करार दिया है।
'बिग बॉस 15' में फिनाले को लेकर होड़ मची हुई है। हर कोई शो का फाइनलिस्ट बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहा है। अगर TRP की बात करें तो ये सीजन बाकी सीजन से काफी कमजोर साबित हुआ है। एक ही तरह का ड्रामा देख फैंस अब उकता गए हैं। इस सीजन में मजेदार टास्क देखने को नहीं मिले हैं। शो में जमकर फेक लव स्टोरीज दिखाई गई हैं। प्रतियोगियों को खेल समझ नहीं आ रहा है।
'बिग बॉस 15' के आगामी एपिसोड में धर्मेंद्र, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया मनोरंजन का तड़का लगाएंगे। घरवालों की सलमान क्लास भी लगाएंगे। प्रोमो देख लगता है कि आज का यह एपिसोड धमाकेदार होने वाला है। हालांकि, फैंस को इससे भी कोई उम्मीद नहीं है।
'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स TV पर टेलीकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।