रीमेक फिल्म के लिए उत्सुक नहीं हैं सलमान, 'मास्टर' की टीम फिर तैयार करेगी स्क्रिप्ट
सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक बनने की चर्चा काफी समय से चल रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। अब फिल्म से जुड़ी एक ताजा जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो सलमान अब रीमेक फिल्म करने के लिए उत्सुक नहीं हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने 'मास्टर' की टीम को फिर से फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार करने के लिए कहा है।
'मास्टर' की रीमेक की कहानी में बदलाव चाहते हैं सलमान
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सलमान अब 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक की कहानी में बदलाव चाहते हैं। एक सूत्र ने कहा, "सलमान अब पूरे तौर पर दक्षिण भारतीय फिल्मों की रीमेक पर काम नहीं करना चाहते हैं। वह अपनी इस बात पर स्पष्ट हैं। 'मास्टर' के लिए उन्हें जेडी का कैरेक्टर पसंद है और उन्हें लगता है कि इस किरदार से दर्शकों के साथ तालमेल बैठाने में मदद मिलेगी।"
सलमान ने की फ्रेश स्क्रिप्ट की मांग
सूत्र ने बताया कि सलमान ने आज तक शराबी मास्टर की भूमिका नहीं निभायी है, इसलिए वह इसका किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं। सूत्र ने कहा, "हालांकि, यह एक शर्त पर होगा जब मेकर्स इस फिल्म की नई कहानी के साथ आएंगे।" कहा जा रहा है कि पात्र के व्यक्तित्व को बनाए रखते हुए कहानी में कुछ परिवर्तन की मांग की गई है। सलमान इस फिल्म के लिए एक फ्रेश स्क्रिप्ट चाहते हैं।
स्क्रिप्ट को फिर से लिखने की प्रक्रिया हुई शुरू
सूत्र की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट को लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक बार जब फिल्म की पटकथा फिर से तैयार हो जाएगी, तो मेकर्स इसे सलमान को सुनाएंगे। इसके बाद प्रोजेक्ट पर काम आगे बढ़ेगा। फिल्म की हिन्दी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी ने खरीदे लिए हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्म बनाई थी। पिछले तीन महीनों से सुपरस्टार सलमान इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं।
इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी फिल्म 'मास्टर'
लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी 'मास्टर' इसी साल 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। थलापति विजय और विजय सेतुपति दोनों कलाकारों ने इस फिल्म में अव्वल दर्जे की एक्टिंग की थी। एक्शन और सस्पेंस से भरी यह फिल्म कॉलेज में छात्र राजनीति से लेकर बाल सुधार गृह में अच्छे शिक्षक की अहमियत और सोच को रेखांकित करती है। इसमें मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में थीं। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी अच्छी ओपनिंग ली थी।
इन फिल्मों में भी दिखेंगे सलमान
सलमान को इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में आखिरी बार सलमान नजर आए हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी दिखी हैं। वह आयुष शर्मा अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।