Page Loader
सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं सलमान खान

सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं सलमान खान

Apr 03, 2021
04:57 pm

क्या है खबर?

सुपरहिट तमिल फिल्म 'मास्टर' का हिंदी रीमेक पिछले काफी समय से चर्चा में है और अब यह फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, खबर है कि सलमान खान 'मास्टर' के हिंदी रीमेक में नजर आ सकते हैं। फिल्म को और दमदार बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। निर्माताओं की चाहत है कि सलमान फिल्म में साउथ के स्टार थलापति विजय का किरदार निभाएं। अब सलमान ने इस फिल्म के लिए हां की या ना, आइए जानते हैं।

रिपोर्ट

सलमान ने दिखाई है फिल्म में दिलचस्पी

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में एक करीबी सूत्र ने जानकारी दी है। सूत्र ने कहा कि निर्माता मुराद खेतानी और एंडेमोल शाइन की टीम करीब बीते 30 दिनों से सलमान से 'मास्टर' को लेकर चर्चा कर रही है। खास बात यह है कि सलमान को फिल्म का कॉन्सेप्ट पसंद है। उन्होंने इसके लिए रजामंदी भी दे दी है। हालांकि, सलामान की एक शर्त है कि निर्माता 'मास्टर' के रीमेक को हिंदी दर्शकों के हिसाब से तैयार करें।

जानकारी

सलमान ही ले सकते हैं थलापति विजय की जगह- सूत्र

फिल्म के हिंदी रीमेक के अधिकार मुराद खेतानी ने खरीदे लिए हैं, जिन्होंने 'कबीर सिंह' जैसी हिट फिल्म बनाई थी। मुराद और एंडेमोल शाइन सलमान पर दांव लगाने के लिए तैयार हैं। सूत्रों की मानें तो निर्माताओं को लगता है कि बहुत कम सितारे थलापति विजय की जगह ले सकते हैं। इस लिहाज से सलमान एक बिल्कुल सटीक चॉइस हैं। हालांकि, सलमान की हरी झंडी के बावजूद अभी इस फिल्म को शुरू होने में वक्त लगेगा।

तमिल फिल्म

इसी साल जनवरी में रिलीज हुई थी फिल्म 'मास्टर'

लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी 'मास्टर' इसी साल 13 जनवरी को रिलीज हुई थी। थलापति विजय हों या विजय सेतुपति, दोनों ने ही इस फिल्म में अव्वल दर्जे की एक्टिंग की थी। एक्शन और सस्पेंस से भरी यह फिल्म कॉलेज में छात्र राजनीति से लेकर बाल सुधार गृह में अच्छे शिक्षक की अहमियत और सोच को रेखांकित करती है। इसमें मालविका मोहनन भी अहम भूमिका में थीं। इस फिल्म ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी काफी अच्छी ओपनिंग ली थी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान

इस बीच सलमान खान इस साल ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर चर्चा में हैं। प्रभुदेवा के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में वह अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सलमान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सलमान के खाते से फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली भी' जुड़ी है। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी एक खास भूमिका निभाते दिखेंगे।