Page Loader
डिब्बाबंद नहीं हुई सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली', जानिए क्या है सच
डिब्बाबंद नहीं हुई सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली'

डिब्बाबंद नहीं हुई सलमान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली', जानिए क्या है सच

Sep 14, 2021
01:55 pm

क्या है खबर?

बीते दिनों सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की सलमान खान अभिनीत फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' ठंडे बस्ते में चली गई है। मीडिया में आई इस खबर के बाद सलमान के प्रशंसक निराश हो गए, लेकिन अब खबर आ रही है कि यह फिल्म डिब्बाबंद नहीं हुई है। फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

रिपोर्ट

फिल्म को लेकर कुछ ऐसी थी चर्चा

एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि सलमान इस फिल्म को डिब्बाबंद करने वाले हैं। वह अपनी पिछली फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' के फ्लॉप होने के कारण इस फिल्म को बंद कर रहे हैं। बताया गया कि जिस तरह से शाहरुख खान को फिल्म 'जीरो' की असफलता से जोर का झटका लगा था, उसी तरह 'राधे' ने सलमान को झकझोर कर रख दिया है। लिहाजा उन्होंने 'कभी ईद कभी दिवाली' को बंद करने का फैसला किया है।

खारिज

प्रोडक्शन हाउस ने किया ये ट्वीट

इस फिल्म के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला मूवीज ने ट्वीट कर पोर्टल की खबर को बकवास करार दिया है। प्रोडक्शन हाउस के हैंडल पर लिखा गया, 'हम इस तरह की बकवास खबरों को खारिज करते हैं। फिल्म के लिए सेट बनाया जा चुका है और गाने भी रिकॉर्ड किए जा चुके हैं। फिल्म की शूटिंग दो महीने के भीतर शुरू हो जाएगी।' निर्माता की ओर से रिलीज को लेकर कहा गया है कि भाईजान थिएटर में धूम-धड़ाका करेंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट

संदेश

एकता और भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

इस फिल्म में सलमान पहली बार अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सलमान की प्रेमिका (पूजा) एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है, जिसका स्वभाव सलमान से बिल्कुल विपरीत है। इस फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। यह लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी।

फिल्में

इन फिल्मों में भी दिखेंगे सलमान

सलमान जल्द ही कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। वह शाहरुख खान अभिनीत फिल्म 'पठान' का भी हिस्सा हैं। सलमान 'रेस 4' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। वह निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' में भी एक खास भूमिका में दिखेंगे। आयुष शर्मा की फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में सलमान एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। वह अपनी सुपरहिट फिल्म सीरीज 'दबंग' के चौथे पार्ट 'दबंग 4' में भी नजर आएंगे।