Page Loader
सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का नाम हो सकता है 'भाई जान'

सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का नाम हो सकता है 'भाई जान'

May 07, 2021
07:40 am

क्या है खबर?

सलमान खान की इस साल कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। हाल में सलमान अपनी फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' को लेकर सुर्खियों में थे। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान की इस फिल्म का नाम बदल सकता है। अब जानकारी सामने आ रही है कि सलमान की इस फिल्म का नाम बदल कर 'भाई जान' रखा जा सकता है। खबरों का मानें तो विवाद से बचने के लिए फिल्म का नाम बदला जा रहा है।

रिपोर्ट

यह टाइटल फिल्म के विषय को न्यायसंगत ठहराएगा- सूत्र

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कभी ईद कभी दिवाली' के प्रोड्यूसर ने इस फिल्म का नया टाइटल 'भाई जान' रखा है। एक सूत्र ने बताया, "साजिद नाडियाडवाला को लगता है कि वह केवल सलमान हैं, जो 'भाई जान' की उपाधि को धारण कर सकते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 'कभी ईद कभी दिवाली' का संभावित नाम रखा गया है। उन्हें लगता है कि फिल्म का यह टाइटल फिल्म के विषय को न्यायसंगत ठहराएगा।"

जानकारी

'भाई जान' के नामकरण लेकर सलमान से बातचीत में लगे हैं मेकर्स

सूत्र ने बताया कि मेकर्स फिल्म के टाइटल को 'भाई जान' रखने को लेकर सलमान से बातचीत में लगे हैं। सलमान को लगता है कि मेकर्स को 'कभी ईद कभी दिवाली' के टाइटल के साथ दर्शकों के बीच जाना चाहिए। फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेड लीड किरदार में नजर आएंगी। सलमान के बहनोई आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। 'टाइगर 3' की शूटिंग खत्म करने के बाद सलमान इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

सूचना

विवाद से बचने के लिए नाम बदलना चाहते हैं साजिद

एक सूत्र ने कहा था, "साजिद किसी की धार्मिक भावनाओं को आहत करने से बचने के लिए फिल्म के शीर्षक को बदलने का विचार कर रहे हैं। सलमान का मानना है कि फिल्म सही इरादों से बनाई गई है और इसे इसी नाम से रिलीज करना चाहिए। उनका विचार है कि 'कभी ईद कभी दीवाली' के साथ विविधता में एकता का जश्न एक हल्के-फुल्के अंदाज में मनाना चाहिए।" इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी द्वारा किया जाएगा।

संदेश

एकता और भाईचारे का संदेश देगी फिल्म

इस फिल्म में सलमान पहली बार अभिनेत्री पूजा के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में सलमान की प्रेमिका (पूजा) एक छोटे से कस्बे में रहने वाली लड़की है, जिसका स्वभाव सलमान से बिल्कुल विपरीत है। इस फिल्म की कहानी काफी हद तक सलमान के परिवार से प्रेरित होगी। इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी होगी, जिसमें ईद और दिवाली दोनों त्योहार मनाए जाते हैं। यह लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश देगी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में नजर आएंगे सलमान

सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' को लेकर वह सुखियों में हैं। इसमें उनके साथ दिशा पटानी नजर आएंगी। वह आयुष अभिनीत फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' में दिखने वाले हैं। वह 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में दिखेंगे। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।