गुरु रंधावा और यूलिया के गाने 'मैं चला' में दिखेंगे सलमान खान
सलमान खान ने अपने अभिनय से एक बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है। एक्टिंग से लेकर सलमान ने प्रोडक्शन में भी अपनी किस्मत आजमाई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी सलमान खान फिल्म्स ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का निर्माण किया है। अब बहुत जल्द सलमान के प्रोडक्शन में गुरु रंधावा का गाना 'मैं चला' रिलीज होने वाला है। इस महीने 22 जनवरी को यह गाना रिलीज होगा। इसमें सलमान और प्रज्ञा जायसवाल अभिनय का जौहर दिखाएंगे।
गायक रंधावा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
गायक रंधावा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस गाने का पोस्टर रिलीज किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'सॉन्ग 'मैं चला' में प्यार उफान मारेगा। 22 जनवरी को रिलीज हो रहा है यह गाना।' खास बात यह है कि इस गाने में रंधावा के साथ-साथ यूलिया वंतूर की मधुर आवाज सुनाई देगी। यूलिया और रंधावा की सिंगिंग को सुनना वाकई में मजेदार होगा। फैंस की उत्सुकता अभी से इस सॉन्ग के प्रति बढ़ गई है।
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 22 जनवरी को आएगा गाना
मॉडल और अभिनेत्री प्रज्ञा इस गाने में सलमान के अपोजिट नजर आएंगी। टी-सीरीज के सहयोग से इस गाने का निर्माण किया गया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर 22 जनवरी को प्रसारित हो जाएगा। लव स्टोरी पर आधारित इस गाने का निर्देशन शबीना खान ने किया है। इस गाने का लेखन शब्बीर अहमद ने किया है। उन्होंने ही इसे कंपोज भी किया है। इससे पहले भी टी-सीरीज ने कई म्यूजिक वीडियो से लोगों का ध्यान खींचा है।
मुझे विश्वास है कि लोग गाने को पसंद करेंगे- रंधावा
रंधावा ने इस गाने को लेकर अपना अनुभव भी साझा किया है। उन्होंने कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं कि मैं इस गाने को यूलिया के साथ साझा कर रहा हूं, जो न केवल एक अद्भुत कलाकार हैं, बल्कि एक हॉट इंसान भी हैं। उनका स्वर बहुत अलग है और गाने को अलग स्तर तक लेकर जाती हैं। ट्रैक बहुत सुंदर बना है और मुझे विश्वास है कि लोग इसे पसंद करेंगे।"
रंधावा ने कम समय में हासिल किया बड़ा मुकाम
रंधावा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने काफी कम उम्र में एक अलग मुकाम हासिल किया है। पंजाबी सिनेमा में 30 वर्षीय रंधावा ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने हिन्दी फिल्मों में अपना सिंगिंग डेब्यू 'हिन्दी मीडियम' से किया था। फिल्म में उन्होंने 'तेनु सूट सूट करदा' गाना गाया था। 2017 में आई इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता इरफान खान नजर आए थे। फिल्म 'तुम्हारी सुलु' में उन्होंने 'तू मेरी रानी' को अपनी आवाज दी थी।
यूलिया और प्रज्ञा का फिल्मी सफर
रोमानियाई ब्यूटी यूलिया मॉडल, एक्टर और सिंगर हैं। वह सलमान की फिल्म 'ओ तेरी' में आइटम नंबर कर चुकी हैं। यूलिया ने सलमान की फिल्म 'राधे' के लिए गाना 'सिटीमार' भी गाया था। यूलिया का नाम अक्सर सलमान के साथ जुड़ता रहता है। प्रज्ञा की बात करें तो वह सलमान की फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' में नजर आई हैं। वह 'प्रोडक्शन 41', 'डॉक्टर जी', 'अटैक' और 'रनवे 34' में अहम भूमिका में नजर आएंगी।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान
सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी। वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसके अलावा वह 'बिग बॉस 15' को भी होस्ट कर रहे हैं। सलमान के कारण ही यह शो काफी समय से दर्शकों को लुभाता रहा है।