सलमान की 'अंतिम' 24 दिसंबर को ZEE5 पर आएगी, 'अतरंगी रे' से होगा क्लैश
क्या है खबर?
सलमान खान 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' को लेकर लाइम लाइट में हैं। फिल्म में सलमान के बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आए हैं। फिल्म 26 नवंबर को दर्शकों के बीच आई थी।
भले ही यह फिल्म बहुत बड़ी हिट साबित नहीं हुई, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक प्रदर्शन किया।
अब चर्चा चल रही है कि 'अंतिम' 24 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज होगी। इसी के साथ इसका क्लैश अक्षय कुमार की 'अतरंगी रे' से होगा।
रिपोर्ट
24 दिसंबर को ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी 'अतरंगी रे'
'अतरंगी रे' भी 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो 'अतरंगी रे' और 'अंतिम' के बीच डिजिटल क्लैश देखने को मिलेगा।
एक सूत्र ने कहा, "यह फिल्म 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। नई व्यवस्था के तहत 28 दिनों में फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा सकता है। इसलिए 'अंतिम' ZEE5 पर उसी दिन आएगी, जिस दिन 'अतरंगी रे' सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।"
फ्रेश फिल्म
'अतरंगी रे' एक फ्रेश फिल्म है, इसलिए चिंता की बात नहीं
सूत्र ने बताया कि 5 नवंबर को सिनेमाघरों में आई 'सूर्यवंशी' का प्रसारण नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर को हुआ।
19 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली 'बंटी और बबली 2' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। इसी पैटर्न पर 'अंतिम' भी OTT प्लेटफॉर्म पर आएगी।
हालांकि, ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इससे कोई चिंता करने वाली बात नहीं है। उनका मानना है कि 'अतरंगी रे' एक फ्रेश फिल्म है, जबकि 'अंतिम' को दर्शक देख चुके हैं।
अन्य फिल्म
'सत्यमेव जयते 2' भी 24 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर आएगी
ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक, बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के टकराव की तुलना में डिजिटल क्लैश कोई अधिक प्रॉब्लम वाली बात नहीं है।
इसी बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' भी 24 दिसंबर को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
इस फिल्म में जॉन के साथ दिव्या खोसला कुमार नजर आई हैं। यह फिल्म भी 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
अभिनय
'अंतिम' में सलमान और आयुष ने किया प्रभावित
'अंतिम' में सलमान और आयुष के अभिनय को दर्शकों ने सराहा है। दोनों की जुगलबंदी देखने लायक है। इसके अलावा अभिनेत्री महिमा मकवाना का काम भी लोगों को पसंद आया है।
इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। फिल्म में सलमान एक सिख पुलिस वाले के किरदार में हैं, जबकि आयुष गैंगस्टर बने हैं।
'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुल्शी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म ने अबतक भारत में 39 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
कहानी
कुछ ऐसी होगी फिल्म 'अतरंगी रे'
'अतरंगी रे' के ट्रेलर में सारा अली खान के अंदाज को सराहा गया था। वह बिहार से ताल्लुक रखने वाली लड़की रिंकू के किरदार में नजर आएंगी, जिसकी तमिल लड़के विशु (धनुष) से जबरिया शादी होती है।
इस फिल्म में सारा, अक्षय और धनुष दोनों से इश्क फरमाते हुए दिखेंगी। यह पहली बार है जब सारा फिल्ममेकर आनंद एल राय की किसी फिल्म में नजर आएंगी।
सभी कलाकार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसका निर्देशन आनंद ने किया है।