Page Loader
जानिए कब होगा सलमान के शो 'बिग बॉस 15' का फिनाले
सलमान के शो ‘बिग बॉस 15’ को मिला एक्सटेंशन

जानिए कब होगा सलमान के शो 'बिग बॉस 15' का फिनाले

Jan 14, 2022
05:45 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 15' शुरुआत से ही खराब प्रदर्शन के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। 15वां सीजन दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतरा है। इसे दर्शकों ने काफी बोरिंग बताया है। पिछले दिनों खबर थी कि गिरती TRP की वजह से 'बिग बॉस 15' को तय तारीख से पहले ही खत्म कर दिया जाएगा। अब खबर आ रही है इसके फिनाले की डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

फरवरी के अंत में होगा फिनाले

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, शो का फिनाले अब फरवरी के अंत में होगा। हालांकि, पहले 16 जनवरी को 'बिग बॉस 15' का फिनाले करने का फैसला किया गया था। 'बिग बॉस 15' की TRP बढ़ाने के लिए निर्माता खेल में बदलाव की योजना बना रहे हैं। एक बार फिर वे पिछले साल की तरह खेल में चुनौती देने वालों को पेश करेंगे, जैसे पिछले साल हुआ था। शो की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए निर्माता खूब दांव-पेंच खेल रहे हैं।

नाराजगी

'बिग बॉस' के फॉलोअर्स को नहीं चाहिए एक्सटेंशन

शो की फिनाले डेट में बार-बार बदलाव होने से 'बिग बॉस' के फॉलोअर्स परेशान हैं। एक ने सोशल मीडिया पर लिखा, हमें एक्सटेंशन नहीं चाहिए। एक ने लिखा, प्लीज ऐसा ना करें, अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। एक बोला, देख कौन रहा है भाई?। एक अन्य ने लिखा, ओह बाप रे, यह पहले से ही कितना बोरिंग है? एक ने लिखा, प्लीज हम पर जुल्म मत ढहाओ। एक बोला, क्यों पका रहे हो, प्लीज खत्म करो इसे।

पैंतरे

शो को लोकप्रिय बनाने के निर्माताओं के सारे इक्के फेल

जब से 'बिग बॉस 15' शुरू हुआ है, इसे TRP रैंकिंग में जगह नहीं मिली है। निर्माताओं ने इसे रैंकिंग दिलाने के लिए कई पैंतरे आजमाएं, लेकिन सफल नहीं हो पाए। शो में कई पुराने प्रतियोगियों को भी वाइल्ड कार्ड एंट्री दी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। निर्माता राखी सावंत के पति रितेश तक को शो में ले आए था, लेकिन TRP जस की तस रही। दर्शकों के मुताबिक, मौजूदा सीजन 'बिग बॉस' के इतिहास का सबसे बोरिंग सीजन है।

प्लेफॉर्म

OTT पर हुई थी 'बिग बॉस 15' की शुरुआत

'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स TV पर टेलीकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के प्रारूप का अनुसरण करता है। रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

सलमान 'बिग बॉस 4' से इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के पहले सीजन के होस्ट अभिनेता अरशद वारसी तो दूसरा सीजन अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था। तीसरे सीजन के होस्ट अमिताभ बच्चन थे।