पनवेल के पड़ोसी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में सलमान की याचिका खारिज
क्या है खबर?
सलमान खान को मुंबई के पनवेल स्थित उनके फार्महाउस पर अक्सर समय बिताते हुए देखा जाता है। हाल में उन्होंने इस फॉर्महाउस में अपना जन्मदिन मनाया था।
अब पनवेल के पड़ोसी के खिलाफ मानहानि के मुकदमे में कोर्ट ने सलमान की चायिका खारिज कर दी है। सलमान ने याचिका में अपने पक्ष में अंतरिम आदेश पारित करने की मांग की थी।
दरअसल, यह मामला सलमान की मानहानि से जुड़ा है।
पृष्ठभूमि
ऐसे हुई इस मामले की शुरुआत
सलमान ने मुंबई के मलाड के रहने वाले केतन कक्कड़ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। केतन सलमान के पनवेल स्थित फार्महाउस के ठीक बगल में एक जमीन के मालिक हैं।
सलमान का कहना है कि केतन ने एक यूट्यूबर को इंटरव्यू देते हुए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्हें बदनाम किया गया।
इस शो का हिस्सा रहे दो अन्य लोगों को भी इस मामले में पार्टी बनाया गया है।
अपील
सलमान ने की थी अपमानजक टिप्पणी हटाने की अपील
गूगल, यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया कंपनियों को भी मामले में पार्टी बनाया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो सलमान चाहते हैं कि ये कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म से उनके खिलाफ की गई अपमानजक टिप्पणी को हटा दें।
14 जनवरी को सिटी सिविल कोर्ट में जज अनिल एच लद्दाद ने सलमान के इस केस की सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान सलमान के वकीलों ने केतन के खिलाफ निषेधाज्ञा (ऐसा नहीं करने का आदेश) जारी करने की अपील की।
अगली सुनवाई
सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी तय की गई
इस पूरे मामले में केतन के वकील आभा सिंह और आदित्य प्रताप ने कोर्ट से समय मांगा है। उनकी दलील यह है कि उन्हें डॉक्यूमेंट्स को समझने में समय लगेगा।
वकील आभा ने कहा कि यदि सलमान मुकदमा दायर करने के लिए एक महीने तक इंतजार कर सकते हैं, तो केतन को अपना जवाब देने के लिए कुछ समय दिया जाना चाहिए।
इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 जनवरी को तय की गई है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान
सलमान 'मास्टर' की हिन्दी रीमेक में नजर आ सकते हैं। 'टाइगर 3' में भी सलमान अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इस फिल्म में एक बार फिर कैटरीना कैफ के साथ उनकी जोड़ी नजर आएगी।
वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
इसके अलावा वह 'बिग बॉस 15' को भी होस्ट कर रहे हैं। सलमान के कारण ही यह शो काफी समय से दर्शकों को लुभाता रहा है।