
सैफ को नहीं मिला फिल्म 'रेस 4' का प्रस्ताव, 'भूत पुलिस 2' पर कही ये बात
क्या है खबर?
सैफ अली खान इन दिनों अपने करियर के अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। वह अपने किरदारों के साथ नए-नए प्रयोग कर रहे हैं और दर्शकों को उनका काम पसंद आ रहा है।
पिछले दिनों खबर आ रही थी कि वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' के सीक्वल में नजर आएंगे, वहीं, 'रेस 4' से भी सैफ का नाम जुड़ा था। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने इन दोनों फिल्मों पर बात की।
आइए जानते हैं सैफ ने क्या कुछ कहा।
खुलासा
'रेस 4' से अनजान हैं सैफ
पिंकविला से सैफ ने कहा, "भगवान जाने। मैंने इन चीजों के बारे में सोचना बंद कर दिया है। मैं सोच रहा था कि 'रेस' के साथ क्या किया जा सकता है, क्योंकि सीक्वल बनाना बहुत मुश्किल है।"
उन्होंने कहा, "आपको निर्माता रमेश तौरानी से पूछना चाहिए कि इसे लेकर उनकी क्या प्लानिंग है? मुझे नहीं पता कि 'रेस 4' बनेगी या नहीं। पहले इस फिल्म की स्क्रिप्ट देखनी होगी और वैसे भी किसी ने मुझे 'रेस' ऑफर नहीं की है।"
जानकारी
'रेस' और 'रेस 2' में नजर आए थे सैफ
सैफ को 'रेस' और 'रेस 2' में देखा गया था और दोनों ही फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
हालांकि, 'रेस 3' में सलमान खान ने सैफ की जगह ली। ना तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही और ना ही सलमान ने दर्शकों को प्रभावित किया।
यही वजह है कि 'रेस 4' में दर्शक सैफ को देखने के लिए बेताब हैं, लेकिन अब सैफ ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया है।
खुशी
'भूत पुलिस 2' से बेटे को खुश करना चाहते हैं सैफ
सैफ ने कहा, "फिल्म 'भूत पुलिस' का सीक्वल बनने की काफी गुंजाइश है। मैं प्रोडक्शन हाउस के साथ बात करने का इंतजार कर रहा हूं। उसके बाद पता चल पाएगा कि वे 'भूत पुलिस' फ्रेंचाइजी के बारे में क्या सोच रहे हैं और इसे किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?"
उन्होंने कहा, "मेरे बेटे तैमूर को यह फिल्म काफी पसंद आई और उसके लिए मैं अब हॉरर कॉमेडी जॉनर की फिल्मों पर पहले से ज्यादा ध्यान दे रहा हूं।"
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे सैफ
सैफ फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे। फिल्म में वह लंकेश की भूमिका निभा रहे हैं। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभास और कृति सैनन मुख्य भूमिका में हैं।
सैफ को फिल्म 'बंटी और बबली 2' में देखा जाएगा। इसमें उनकी जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ बनी है। यह 2005 में आई क्राइम कॉमेडी फिल्म 'बंटी और बबली' का सीक्वल है।
सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में सैफ, ऋतिक रोशन के साथ नजर आएंगे।