Page Loader
दिसंबर से फिल्म 'दृश्यम 2' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं अजय देवगन
अजय देवगन जल्द शुरू कर सकते हैं फिल्म 'दृश्यम 2' की शूटिंग

दिसंबर से फिल्म 'दृश्यम 2' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं अजय देवगन

Sep 24, 2021
06:10 pm

क्या है खबर?

हिंदी फिल्म 'दृृश्यम' 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। यह 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक था। अब मलयालम में इस फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हो गया है और सीक्वल के हिंदी रीमेक के लिए अजय देवगन ने कमर कस ली है। अजय दिसंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

रिपोर्ट

सीक्वल में भी दमदार भूमिका में दिखेंगे अजय

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, अजय देवगन इसी साल दिसंबर से 'दृश्यम 2' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसे लेकर पूरी यूनिट काम कर रही है। सीक्वल में भी अजय का किरदार काफी दमदार होने वाला है। फिल्म में एक बार फिर अजय, विजय सलगांवकर के किरदार में होंगे और साथ में तब्बू, श्रिया सरन व इशिता दत्ता नजर आएंगी। सीक्वल में पहले पार्ट की कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा। अब दर्शकों को सीक्वल का बेसब्री से इंतजार रहेगा।

जानकारी

अभिषेक पाठक करेंगे फिल्म का निर्देशन

बताया जा रहा है कि निर्देशक अभिषेक पाठक 'दृश्यम 2' के निर्देशन की कमान संभालेंगे। पहले पार्ट का निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था, जिनका पिछले साल निधन हो गया था। बात करें मलयालम फिल्म 'दृश्यम 2' की कहानी की तो यह 'दृश्यम' की कहानी से छह साल आगे है। 'दृश्यम 2' में जॉर्जकुट्टी का परिवार एक बेहतर जीवन व्यतीत करता है। कहानी में मोड़ तब आता है, जब पुराने मामले में यह परिवार फंस जाता है।

कहानी

आम आदमी की खास कहानी थी 'दृश्यम'

'दृश्यम' की कहानी की खासियत यह है कि किसी बात को दर्शकों से छिपाया नहीं गया। अपराधी सामने है और पुलिस उस तक कैसे पहुंचती है, इसे लेकर रोमांच पैदा किया गया है। थ्रिलर फिल्म की जीत तभी हो जाती है, जब आप यह सोचने के लिए विवश हो जाएं कि अगले पल क्या होने वाला है? अजय ने हरेक सीन में अपनी अलग छाप छोड़ी। एक मध्यमवर्गीय परिवार की इस अद्भुत दास्तां ने दर्शकों का दिल जीत लिया था।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगे अजय

कुछ ही समय पहले अजय देवगन ने निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ फिल्म 'गोबर' का ऐलान किया था। वह रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म 'थैंक गॉड' में भी नजर आने वाले हैं। फिल्म 'मेडे' में अजय, अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। अजय फिल्म 'मैदान' में भी नजर आएंगे। 'कैथी', 'RRR' और 'गंगूबाई काठियावाड़ी' भी उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में शुमार हैं। अजय अपनी पहली वेब सीरीज 'रूद्र' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।