प्रभास और कृति सैनन की फिल्म 'आदिपुरुष' अगले साल 11 अगस्त को होगी रिलीज
क्या है खबर?
आजकल पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्मों में दर्शक काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। कई फिल्में पौराणिक कथाओं को केंद्र में रख कर बनाई जा रही हैं।
ऐसी ही एक फिल्म है 'आदिपुरुष' जिसमें अभिनेता प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि यह फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म में मुख्य भूमिका में कृति सैनन भी नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म से संबंधित जानकारी दी है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'प्रभास की 'आदिपुरुष' 11 अगस्त, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास और कृति के अलावा सनी सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड में हिन्दी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।'
इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म में कृति को प्रभास के अपोजिट भूमिका में देखा जाएगा।
भूमिका
लक्ष्मण के किरदार में सनी और सीता की भूमिका में दिखेंगी कृति
फिल्म में सनी प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर निभाते नजर आएंगे।
कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में नजर आएंगी। वहीं, फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को लगभग 350-400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
जानकारी
फिल्म में राम के जीवन का एक भाग दिखाया जाएगा
फिल्म के निर्देशक ओम ने इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में राम कथा का संपूर्ण वर्णन संभव नहीं है। इसलिए इसमें राम के जीवन का एक हिस्सा दिखाया जाएगा।
भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म 3D फॉर्मेट में बनेगी, जिसे पांच अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म अंतरराष्ट्रीय दर्शकों के लिए अंग्रेजी भाषा के साथ कई अन्य भाषाओं में डब की जाने वाली है।
क्लैश
अक्षय की 'रक्षाबंधन' से होगा 'आदिपुरुष' का क्लैश
फटाफट हुई फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा के कारण कई फिल्मों में जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा। 'आदिपुरुष' से अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षाबंधन' का क्लैश देखने को मिलेगा।
'रक्षाबंधन' भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय की यह फिल्म भी 11 अगस्त, 2022 को रक्षाबंधन पर थिएटर में रिलीज होगी।
फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित है।