
'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक अगले साल 30 सितंबर को होगी रिलीज, ऋतिक-सैफ आएंगे नजर
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस साल कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। हाल में ऋतिक 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक को लेकर सुर्खियों में छाए हुए थे।
इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सैफ अली खान भी दिखेंगे। अब इस फिल्म की रिलीज को लेकर मेकर्स ने आधिकारिक घोषणा कर दी है।
यह फिल्म अगले साल 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक बार फिर ऋतिक भरपूर एक्शन के अवतार में दर्शकों के सामने आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने शेयर की जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी शेयर की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'ऋतिक और सैफ तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक में अभिनय करेंगे। पुष्कर और गायत्री की जोड़ी इस फिल्म का निर्देशन करेगी, जिन्होंने ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन किया था। यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
यह 2017 में रिलीज हुई सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक होगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
HRITHIK - SAIF IN 'VIKRAM VEDHA' REMAKE... #HrithikRoshan and #SaifAliKhan will star in the #Hindi remake of #Tamil film #VikramVedha... Pushkar-Gayathri - the director duo of the original film - will direct the #Hindi version too... 30 Sept 2022 release. pic.twitter.com/2nyEhro4rG
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2021
रिपोर्ट
जल्द शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।
एक सूत्र ने बताया, "रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 30 सितंबर, 2022 को 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक को रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। फिल्म की टीम को भरोसा है कि यह फिल्म तब तक तैयार हो जाएगी। गांधी जयंती (2 अक्टूबर) और दशहरा (5 अक्टूबर) दोनों त्योहार रिलीज वीके में ही आते हैं।"
जानकारी
टल सकती है ऋतिक की 'फाइटर' की रिलीज डेट
ऋतिक की 'फाइटर' पहले 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होने वाली थी। अब लगता है कि इसकी रिलीज डेट टाल दी जाएगी।
यह फिल्म 'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक से पहले या बाद में रिलीज हो सकती है।
'विक्रम वेधा' की हिन्दी रीमेक को रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। अभी फिल्म की हिन्दी रीमेक का नाम तय नहीं किया गया है। फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है और फिल्म की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
कहानी
ऐसी है ऑरिजनल फिल्म 'विक्रम वेधा'
'विक्रम वेधा' में आर माधवन और विजय सेतुपति को लीड रोल में देखा गया था। इस फिल्म में माधवन ने एक पुलिस ऑफिसर और विजय ने गैंगस्टर का किरदार निभाया था।
विजय एक ऐसे गैंगस्टर की भूमिका में दिखे थे, जो हर बार पुलिस को अपनी जिंदगी की कुछ कहानियां सुनाकर बच निकल जाता है।
अब इसकी हिन्दी रीमेक में सैफ को पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखा जाएगा, जबकि ऋतिक गैंगस्टर की भूमिका में दिखेंगे।