रिया चक्रवर्ती को 'बिग बॉस 15' में लाने की कोशिश, मिला भारी-भरकम रकम का प्रस्ताव
रिया चक्रवर्ती पिछले काफी समय से 'बिग बॉस 15' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद रिया विवादों में रही हैं। ऐसे में 'बिग बॉस' जैसे शो में उनकी मौजूदगी से निर्माताओं को फायदा हो सकता है। तभी तो उन्हें शो का हिस्सा बनाने की हरमुमकिन कोशिश की जा रही है। रिया को शो में शामिल करने के लिए काफी बड़ी रकम ऑफर की गई है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिया को एक हफ्ते के लिए मिलेंगे 35 लाख रुपये
इंस्टाग्राम हैंडल 'बिग बॉस 15 अपडेट्स' के मुताबिक, मेकर्स रिया को एक हफ्ते के लिए 5 लाख रुपये देने को तैयार हो गए हैं। अगर रिया इस शो में आईं तो वह एक हफ्ते में 35 लाख रुपये कमा सकती हैं और इसी के साथ वह इस सीजन की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली प्रतियोगी बन सकती हैं। निर्माता उनसे लगातार संपर्क में हैं। संभव है कि जल्द ही रिया इस डील को फाइनल कर शो का हिस्सा बन जाएं।
'बिग बॉस' के लिए इन प्रतियोगियों ने वसूली मोटी रकम
'बिग बॉस 9' में रिमी सेन को 2.25 करोड़ रुपये मिले थे। 'बिग बॉस 14' के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को 35-40 लाख रुपये दो हफ्ते के लिए दिए गए थे। इस सीजन में रश्मि देसाई सबसे महंगी प्रतियोगी थीं। उन्हें एक हफ्ते के 21 लाख रुपये मिलते थे। सीजन 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ को हर हफ्ते के 15 लाख रुपये मिलते थे। ' बिग बॉस 10' की दूसरी रनर अप रहीं बानी जे को 1.5 करोड़ रुपये मिले थे।
बीते दिनों तेज हुई रिया के शो में आने की चर्चा
रिया को पिछले दिनों अंधेरी के एक स्टूडियो में देखा गया था, जिसके बाद ये अटकलें तेज हो गईं कि वह 'बिग बॉस 15' में नजर आएंगी। यह वही स्टूडियो था, जहां 'बिग बॉस 15' की फाइनल प्रतियोगी तेजस्वी प्रकाश को देखा गया था। रिया को आखिरी बार फिल्म 'चेहरे' में देखा गया है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं। सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया को मुख्य आरोपी बनाया गया था।
शो में नजर आएंगे ये प्रतियोगी
'बिग बॉस 15' के लिए अब तक जिन सितारों के नाम पर मुहर लग चुकी हैं, उनमें तेजस्वी प्रकाश, करन कुंद्रा, सिंबा नागपाल, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, निशांत भट्ट, डोनल बिष्ट और उमर रियाज शामिल हैं। चर्चा है कि इसमें साहिल श्रॉफ और 'स्प्लिट्सविला' फेम मीशा अय्यर के साथ विशाल कोटियन भी एंट्री करेंगे। दूसरी तरफ अचानक पैनिक अटैक आने की वजह से 'बिग बॉस 15' की फाइनल कंटेस्टेंट अफसाना खान को शो छोड़ना पड़ा है।
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो है 'बिग बॉस'
'बिग बॉस' का प्रसारण कलर्स चैनल पर होता है। यह लोकप्रिय शो अमेरिकी टीवी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' प्रारूप का अनुसरण करता है। घर के मालिक को 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है, जिनकी घर में उपस्थिति उनकी आवाज से है। 'बिग बॉस' की सफलता अब 15वें सीजन में कदम रख चुकी है। बता दें कि रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।