क्या 'बिग बॉस 15' में भाग लेने के लिए तेजस्वी प्रकाश ने छोड़ा 'जी कॉमेडी शो'?
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT' का पहला सीजन शनिवार को समाप्त हुआ है। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब अपने नाम किया है। उन्हें ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया है।
अब दर्शकों को टीवी पर आने वाले सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' का इंतजार है।
खबरों की मानें तो टीवी अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' में भाग लेने के लिए 'जी कॉमेडी शो' को छोड़ दिया है।
रिपोर्ट
तीन हफ्तों से कॉमेडी शो की शूटिंग नहीं कर रहीं तेजस्वी- सूत्र
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, तेजस्वी ने 'बिग बॉस 15' का हिस्सा बनने के लिए 'जी कॉमेडी शो' से नाता तोड़ लिया है।
एक सूत्र ने कहा, "तेजस्वी पिछले तीन हफ्तों से कॉमेडी शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं। वह अब 'बिग बॉस 15' के घर में जाने की योजना बना रही हैं। यह शो अगले महीने से प्रसारित होगा।"
हालांकि, तेजस्वी ने अभी तक इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
जानकारी
'बिग बॉस 14' के लिए भी तेजस्वी को किया गया था अप्रोच
यह पहली बार नहीं है जब तेजस्वी किसी रियलिटी शो में हिस्सा लेंगी। अभिनेत्री तेजस्वी को पहले 'खतरों के खिलाड़ी 10' में एक प्रतियोगी के रूप में देखा गया था।
इस शो में उन्होंने अपने अंदाज से दर्शकों को प्रभावित किया था। तेजस्वी की लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें 'बिग बॉस 14' में भाग लेने के लिए भी संपर्क किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने उस वक्त शो के लिए अपनी सहमति नहीं जताई थी।
जानकारी
इन टीवी शोज में नजर आई हैं तेजस्वी
तेजस्वी एक लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री हैं। उन्होंने 'स्वरगिनी', 'पहरेदार पिया की', 'कर्ण संगिनी', और 'सिलसिला बदलते रिश्तों का' जैसे टीवी शोज में काम किया है।
सूचना
प्रतीक सहजपाल बने 'बिग बॉस 15' के पहले प्रतियोगी
वूट पर शो का सफर काफी रोमांचकारी रहा। शो के फिनाले में शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट ने भी जगह बनाई थी।
निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे तो शमिता शेट्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राकेश बापट तीसरे उपविजेता रहे।
'बिग बॉस 15' में एक सीट बुक करने के बदले विजेता की ट्रॉफी की दौड़ से बाहर निकलने का मौका दिया गया था। मौके को भुनाते हुए प्रतीक 'बिग बॉस 15' के पहले प्रतियोगी बने।