अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने 'बिग बॉस 14' का खिताब जीता
शो 'बिग बॉस' को अभिनेता सलमान खान होस्ट करते हैं। बिग बॉस का 14वां सीजन रविवार को समाप्त हो गया है। इस बार अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 14' का खिताब जीता है। वहीं, राहुल वैद्य इस शो के रनर-अप रहे हैं। इसके फाइनल में नोरा फतेही, सुपरस्टार धर्मेंद्र, धर्मेश और तुषार कालिया जैसे कलाकार शामिल हुए थे। ये कलाकार अब कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में नजर आने वाले हैं।
14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हुईं राखी सावंत
इस शो के विजेता बनने के बाद रुबीना को 36 लाख रुपये के साथ एक ट्रॉफी दी गई है। शो के विजेता की प्राइज मनी 50 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, राखी सावंत को शो छोड़ने के एवज में 14 लाख रुपये देने के बाद यह रकम घटकर 36 लाख रुपये बच गई। बता दें कि फाइनल में अभिनेता रितेश देशमुख ने इसके प्रतिभागियों को एक निश्चित राशि के एवज में शो छोड़ने का विकल्प दिया था।
राखी के बाद एली गोनी शो से हुए थे निष्कासित
अभिनेता एली गोनी शो से बाहर होने वाले दूसरे प्रतिभागी बने। शो के होस्ट सलमान ने उनके बाहर होने पर आश्चर्य व्यक्त किया। सलमान ने कहा, "हमने जो सुना था, उसके हिसाब से गोनी इस शो को जीतने के बेहद करीब थे।" उन्होंने बिग बॉग के घर में गोनी द्वारा किए गए योगदानों की सराहना की। शो के फिनाले में तीसरे नंबर पर निक्की तंबोली रहीं, चौथे नंबर पर गोनी और पांचवें नंबर पर राखी रही थीं।
राखी पर पानी फेंकने को लेकर रुबीना ने जताया खेद
'बिग बॉस 14' में 4 फरवरी के एपिसोड में राखी और रुबीना के बीच झगड़ा हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि रुबीना ने गुस्से में राखी के ऊपर बाल्टी भर पानी फेंक दिया था। रुबीना ने इस घटना पर अपना खेद जताया है। बिग बॉस का यह सीजन इस प्रकार की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है। इस शो में गोनी बेहद कूटनीतिक दिखाई दिए और उन्होंने परिस्थितियों के हिसाब से अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की।
नोरा और सलमान ने साथ में किया डांस
शो के फिनाले में नोरा और सलमान ने अपने डांस से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। नोरा और धर्मेंद्र की उपस्थिति के कारण शो का समापन बेहतरीन अंदाज में हुआ। नोरा ने अपने सुपरहिट गानों पर डांस किया और इसके साथ ही सलमान भी उनके साथ थिरकते नजर आए। नोरा इससे पहले बिग बॉस के नौवें सीजन में एक प्रितभागी रह चुकी हैं। वहीं, धर्मेंद्र ने अपने सुपरहिट गाने 'यमला पगला दीवाना' के साथ शो में जबरदस्त एंट्री की थी।