Page Loader
'बिग बॉस' फेम अर्शी अपने स्वयंवर 'आएंगे तेरे सजना' के लिए लेंगी 7 करोड़ रुपये फीस
स्वयंवर 'आएंगे तेरे सजना' के लिए अर्शी लेंगी 7 करोड़ रुपये

'बिग बॉस' फेम अर्शी अपने स्वयंवर 'आएंगे तेरे सजना' के लिए लेंगी 7 करोड़ रुपये फीस

Jun 27, 2021
08:30 pm

क्या है खबर?

अर्शी खान टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। अर्शी ने 'बिग बॉस 14' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी। हाल में खबर आई थी कि अर्शी बहुत जल्दी टेलीविजन पर अपना स्वयंवर रचाएंगी। अब इससे जुड़ी एक नई जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो अभिनेत्री ने अपने स्वयंवर शो 'आएंगे तेरे सजना' के लिए 7 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस वसूली है। अभी वह अपने स्वयंवर की तैयारियों में जुटी हैं।

रिपोर्ट

मेकर्स दिखा रहे हैं अर्शी के स्वयंवर में दिलचस्पी

सूत्र ने बताया कि अर्शी पर्दे पर शादी करने के लिए बड़ी राशि ले रही हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अर्शी ने अपने स्वयंवर 'आएंगे तेरे सजना' के लिए 7 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है। एक सूत्र ने कहा, "अर्शी अपने मनमौजी व्यवहार और खुले मिजाज के लिए जानी जाती हैं। मेकर्स उनके इस शो में दिलचस्पी दिखा रहे हैं क्योंकि वह अपने ओहदे के साथ प्रोजेक्ट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।"

जानकारी

अगस्त में शुरू हो सकता है शो का प्रसारण

सूत्र ने बताया कि लोगों ने अभिनेत्री को बिग बॉस के शो में पसंद किया है। इसलिए उनको इतनी बड़ी रकम दी जा रही है। एक इंटरव्यू में अर्शी ने बताया था कि सलमान खान एक ऐसे शख्स हैं, जो उन्हें एक दुल्हा खोजने में मदद कर सकते हैं। अर्शी ने बताया था कि सलमान ने उन्हें आगे बढ़ने में मदद की है। अर्शी के इस शो का प्रसारण अगस्त में शुरू हो सकता है।

बयान

स्वयंवर के जरिए मेरा सही हमसफर मिलेगा- अर्शी

अर्शी ने दैनिक भास्कर को इंटरव्यू में बताया था कि इस स्वयंवर के जरिए उन्हें उनका सही हमसफर मिलेगा। उन्होंने कहा था कि वह अपने जीवन को संवारने के लिए शादी करना चाहती हैं। उन्होंने बताया था, "सच कहूं तो मैं पर्सनल लाइफ में सेटल होने के लिए शादी करना चाहती हूं, पर लव मैरिज नहीं, अरेंज मैरिज। मुझे यकीन है कि इस स्वयंवर के जरिए मुझे मेरा सही हमसफर जरूर मिलेगा। इस यात्रा के लिए मैं काफी उत्साहित हूं।"

सूचना

राहुल महाजन ने जताई स्वयंवर को होस्ट करने की इच्छा

बताया गया था कि अर्शी के स्वयंवर को 'बिग बॉस' फेम राहुल महाजन होस्ट करते दिखेंगे। हालांकि, राहुल ने बताया था कि उन्होंने मजाकिया अंदाज में अर्शी से ये बात कही थी। उन्होंने कहा था कि फिलहाल उन्हें इस शो का ऑफर नहीं आया है। उन्होंने बताया था कि यदि उनके पास इस शो को होस्ट करने का ऑफर आता है, तो वह जरूर इसका हिस्सा बनेंगे। अर्शी और राहुल दोनों ही 'बिग बॉस '14' में साथ नजर आए थे।

वर्कफ्रंट

इस फिल्म में नजर आएंगी अर्शी

अर्शी पहली बार 2017 में 'बिग बॉस' के 11वें सीजन से चर्चा में आई थीं। हाल में 'बिग बॉस 14' में भी उन्होंने सभी से खूब वाहवाही लूटी थी। इस शो से अक्सर प्रतियोगी सबकी नजरों में आ जाते हैं। अर्शी की इच्छा भी बॉलीवुड में करियर बनाने की है। इस शो से बाहर आते ही अर्शी को निर्देशक दुष्यंत सिंह की फिल्म 'त्राहिमाम' का प्रस्ताव मिला था। फिल्म में वह एक गांव की लड़की का किरदार निभाने वाली हैं।