रानी मुखर्जी ने अब खोला राज, बताया मां बनने के बाद क्यों हुईं अभिनय से दूर
रानी मुखर्जी इन दिनों फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद अपने बच्चे की परवरिश के लिए अभिनय से ब्रेक लिया। रानी यूं तो अमूमन अपनी निजी जिंदगी पर कम ही बात करती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी आदिरा के बारे में खुलकर बात की और बताया कि उनके लिए मां बनने के बाद काम से छुट्टी लेना कितना जरूरी था।
मेरे लिए मेरी बेटी सबसे बढ़कर थी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' का प्रमोशन करते वक्त रानी ने करीना कपूर खान के चैट शो में यह खुलासा किया। उन्होंने कहा, "महिलाएं मां बनती हैं तो उनके अंदर अचानक एक बदलाव आता है। जैसे ही मां अपने बच्चे को अपनी आंखों के सामने देखती है, उसे अचानक अहसास होता है कि अब वह खुद महत्वपूर्ण नहीं है। उससे ज्यादा महत्वपूर्ण उसका बच्चा है।" उन्होंने कहा, "जब आदिरा मेरे जीवन में आई तो मेरे लिए उससे बढ़कर कुछ नहीं था।"
तय समय से 2 महीने पहले हो गई थी आदिरा
रानी ने कहा, "मेरे मामले में ये बात भी है कि मेरी बेटी प्रीमैच्योर है। उसका जन्म तय समय से 2 महीने पहले हो गया था। वह सचमुच बहुत छोटी सी थी। मैं इस वजह से तनाव में थी। इतनी नाजुक थी कि मेरा दिल दुखता था। वो समय बहुत तनावपूर्ण था।" उन्होंने कहा, "आदिरा 1 हफ्ते तक NICU में भर्ती थी, जहां उसे 15 दिन रहना था, लेकिन भगवान की दया से उसे ज्यादा दिन वहां नहीं रुकना पड़ा।"
न्यूजबाइट्स प्लस
NICU का पूरा नाम है निओनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट। अस्पताल में इस नाम से एक नर्सरी होती है, जहां बीमार या प्रीमैच्योर बच्चे को रखा जाता है। बच्चे की बीमारी की गंभीरता पर निर्भर करता है कि उसे NICU में कब तक रहना पड़ेगा?
2015 में मां बनी थीं रानी
रानी ने निर्माता आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। 2015 में रानी ने बेटी को जन्म दिया था। हालांकि, रानी और आदित्य ने न तो कभी अपनी शादी की बात काे सार्वजनिक किया और ना ही माता-पिता बनने की खबर प्रशंसकों या मीडिया को दी। दरअसल, रानी और आदित्य दोनों ही अपनी निजी जिंदगी को निजी रखना पसंद करते हैं। यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर भी नहीं हैं।
2018 में रानी ने की थी अभिनय में वापसी
बता दें कि रानी ने 2018 में फिल्म 'हिचकी' से पर्दे पर वापसी की थी। यह मां बनने के बाद उनकी पहली फिल्म थी। उनकी वापसी धमाकेदार थी। इस फिल्म में उन्होंने नैना माथुर नाम की एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था, जो टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है और इसकी वजह से उसे बार-बार हिचकी आती है। फिल्म के पहले ही सीन से रानी, नैना बन गई थीं और दर्शक भी नैना की परेशानी के साथी बन गए थे।