'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे': OTT रिलीज पर रानी बोलीं- सिनेमा का अनुभव सिनेमाघर में होता है
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी पिछले कुछ समय से फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन रानी की उम्दा अदाकारी ने दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
अब अमूमन सभी फिल्में सिनेमाघरों के बाद OTT का रुख कर रही हैं, लेकिन रानी ने साफ कर दिया है कि उनकी यह फिल्म OTT पर नहीं आएगी।
आइए जानते हैं कारण।
माध्यम
फिल्म सिनेमाघरों के लिए ही बनी थी- रानी
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रानी ने कहा, "यह शुरू से तय था कि फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन जाहिर तौर पर घबराहट थी क्योंकि जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है और बड़े पर्दे पर जादू नहीं बिखेर पाती ताे उसे OTT पर रिलीज करने का दबाव आ जाता है।"
उन्होंने कहा, "हालांकि, मेरे निर्माताओं ने मुझसे जो वादा किया था, वे उस पर कायम रहे और अब भी हम सब अपने फैसले पर अड़े हुए हैं।"
अनुभव
"OTT पर फिल्म से उतना नहीं जुड़ पाएंगे दर्शक"
जब रानी से सिनेमाघर और OTT में फर्क पूछ गया तो उनका जवाब था, "जब आप सिनेमाघर में इस तरह की फिल्म देखते हैं तो आप इससे और जुड़ जाते हैं। सिनेमाघर के अंधेरे में जब आप उस मां के लिए रोते हैं तो वहां कोई आपको नहीं देखता।"
उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ घर पर फिल्म देखेंगे तो हर कोई आपका चेहरा देख आपकी प्रतिक्रिया जान सकता है। सिनेमाघर आपको एक अलग और दूसरी दुनिया में ले जाते हैं।"
पसंद
बड़े पर्दे के पक्ष में बोलीं रानी
रानी ने आगे कहा, "मैं हमेशा बड़े पर्दे के लिए काम करूंगी क्योंकि मैं इसी के लिए बनी हूं। यह एक ऐसा सिनेमाई अनुभव है, जिसकी जगह मेरे लिए दुनिया की कोई चीज नहीं ले सकती।"
उन्होंने कहा, "जब आप सिनेमाघर फिल्म देखने जाते हैं तो उससे पहले योजना बनाते हैं। ऐसा नहीं कि दिनभर काम करने के बाद आप घर आएं, स्क्रीन स्क्रॉल करें और फिर यह फैसला भी करें कि फिल्म देखनी चाहिए या नहीं?"
दो टूक
"OTT पर सिनेमाई अनुभव नहीं होता"
रानी ने आगे कहा, "OTT पर फिल्म देखने का क्या मतलब है? हम लोग इतनी मेहनत करते हैं। क्या हम इस लायक नहीं कि आप खासतौर से सिनेमाघर हमारी फिल्म देखने जाएं। क्या हमारी मेहनत बस घर बैठे-बैठे एक बटन दबाने तक सीमित है?"
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम इतने सम्मान के तो हकदार हैं कि आप हमारे लिए सिनेमाघर का रुख करें। सिनेमा एक ऐसी चीज है, जिसका अनुभव सिनेमाघर में होता है, OTT पर नहीं।"
जानकारी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में मां बनी हैं रानी
'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' की कहानी सागरिका भट्टाचार्य की है, जिन्होंने अपने बच्चों को नॉर्वे प्रशासन के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए अकेले संघर्ष किया। रानी ने उनका यह किरदार बिल्कुल वास्तविक अंदाज में पेश किया। फिल्म 23 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है।