'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' से पहले कैसी थीं रानी मुखर्जी की पिछली 5 फिल्में?
एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वालीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने पर्दे पर अपनी उपस्थिति बेहद सीमित कर दी है। यही वजह है कि जब भी उनकी कोई फिल्म आती हैं, प्रशंसकों के बीच चर्चा में होती है। शुक्रवार को आ रही रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' चर्चा में है। करीब डेढ़ साल के बाद रानी पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं। आइए नजर डालते हैं उनकी पिछली 5 फिल्मों पर।
'बंटी और बबली 2'
2005 में आई फिल्म 'बंटी और बबली' खूब पसंद की गई थी, लेकिन इसका सीक्वल वह जादू दोहराने में कामयाब नहीं हो सका। 'बंटी और बबली 2' 2021 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर विफल रही। जहां 2005 में इस फिल्म में रानी और अभिषेक बच्चन की जोड़ी ने सबका मनोरंजन किया था, वहीं सीक्वल में रानी के साथ सैफ अली खान नजर आए। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'मर्दानी 2'
'बंटी और बबली 2' से पहले रानी 'मर्दानी 2' में नजर आई थीं। यह फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी। फिल्म 2014 की फिल्म 'मर्दानी' का प्रीक्वल थी, जिसमें रानी एक बार फिर से पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आई थीं। फिल्म में रानी के किरदार की टक्कर एक सीरियल किलर और रेपिस्ट से थी। इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली थी। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'हिचकी'
2018 में आई रानी की इस फिल्म से पहले कम ही लोग टूरेट सिंड्रोम के बारे में जानते होंगे। फिल्म में रानी ने इस सिंड्रोम से पीड़ित एक स्कूल टीचर का किरदार निभाया था। यह एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन होती है जिसमें अचानक पीड़ित के मुंह से अजीब आवाज आने लगती है, हिचकी आती है या फिर पलकें तेज झपकने लगती हैं। इसके विषय और रानी के अभिनय की खूब तारीफ हुई थी। यह फिल्म भी प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
'मर्दानी'
प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 की बेहतरीन फिल्मों में से एक थी। फिल्म देह व्यापार के घिनौने जाल पर आधारित थी जिसमें कई किशोर लड़कियां फंस जाती हैं। यह फिल्म पुलिस अधिकारी शिवानी द्वारा इस तस्करी का भंडाफोड़ करने और लड़कियों को इससे छुड़ाने कहानी थी। फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय की समीक्षकों ने खूब तारीफ की थी। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
'बॉम्बे टॉकीज'
रानी ने 2013 की सीरीज 'बॉम्बे टॉकीज' में गायत्री का किरदार निभाया था। इस सीरीज में 4 शॉर्ट फिल्में शामिल थीं, जिनमें हिंदी सिनेमा के 100 सालों को दर्शाया गया था। इसकी फिल्मों को जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी, करण जौहर और अनुराग कश्यप जैसे निर्देशकों ने निर्देशित किया था। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा, साकिब सलीम, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे भी नजर आए थे। इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।