करीना कपूर खान बोलीं- शादी हो या कुछ और, मैंने हमेशा अपनी शर्तों पर जिंदगी जी
क्या है खबर?
करीना कपूर खान पिछली बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं। हालांकि, उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। करीना एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं।
हालांकि, इस बार वह अपनी फिल्मों को लेकर नहीं बल्कि अपनी दोे टूक बयानबाजी के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने खुलकर अपनी निजी जिंदगी पर बात की।
करीना ने सैफ अली खान के साथ अपने रिश्ते और शादी से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए।
दिल की बात
अपनी मन की मालकिन हैं करीना
ईटाइम्स ने करीना से पूछा कि क्या बॉक्स ऑफिस के नतीजे अब उन्हें परेशान करते हैं तो उन्होंने कहा, "बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हमेशा मायने रखेगा, लेकिन मैं किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही हूं। मैं एक सुरक्षित जगह पर हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से अपने फैसलों से खुश रही हूं क्योंकि मैंने आज तक अपनी जिंदगी में वहीं किया है, जो मैं हमेशा से करना चाहती थी और मैं इसके लिए खुद को भाग्यशाली भी मानती हूं।"
बदलाव
"अब शादी, बच्चे सब सामान्य हो गया है"
करीना ने कहा, "जब मैं शादी करना चाहती थी, मैंने की और तब की, जब कोई अभिनेत्री शादी नहीं कर रही थी। वो दौर गया, अब तो कई अभिनेत्रियां शादी कर रही हैं।"
उन्होंने कहा, "शादी करना और काम करना अचानक कूल हो गया है। पहले शादी और बच्चों की वजह से हीरोइनें घर बसाने से बचती थीं, फिर अचानक ये भी सामान्य हो गया। अब आप एक बच्चा भी कर सकते हैं। साथ ही काम भी सकते हैं।"
जानकारी
शादी के लिए परिवार से बगावत कर बैठी थीं करीना
करीना ने 2012 में शादीशुदा सैफ अली खान से शादी की थी। उनसे शादी करना कपूर परिवार को गंवारा नहीं था, लेकिन करीना ने अपने माता-पिता से कहा था कि अगर वह उन्हें सैफ से शादी नहीं करने देंगे तो वह घर से भाग जाएंगी।
परामर्श
महिलाओं को ये सलाह दे चुकी हैं करीना
करीना ने एक इंटरव्यू में कहा था, "महिलाओं को निडर होना चाहिए और इसी के साथ उनका उनकी पसंद में निडर होना भी जरूरी है। जो फैसला ले लिया, उससे डरना नहीं है। महिलाओं को अपने फैसले खुद लेने आने चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मैं खुद एक निडर और साहसी महिला हूं। चाहे यह फिल्मों की भूमिका के चयन की बात हो, जो मैंने निभाईं या मेरा शादीशुदा जीवन हो या फिर बच्चे के जन्म के बाद का मेरा जीवन।"
सक्रियता
प्रेग्नेंसी में भी काम करती रहीं करीना
2016 में अपने तैमूर के होने के बाद करीना ने विज्ञापनों की शूटिंग की और अपनी गर्भावस्था के दौरान रैंप पर वॉक भी किया।
तैमूर के जन्म के बाद उन्होंने सिर्फ दो महीने का ब्रेक लिया था और जल्द ही काम पर लौट आई थीं।
फरवरी, 2021 में जब उनके दूसरे बच्चे जेह का जन्म होने वाला था, उससे पहले भी वह काम में सक्रिय थीं। जेह के जन्म के एक महीने के अंदर ही काम पर लौट आई थीं।