विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाएंगे रणदीप हुड्डा
देश की महत्वपूर्ण शख्सियतों पर बनी बायोपिक को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। काफी समय से प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक बनने की चर्चा चल रही है। इस फिल्म के लिए कई कलाकारों के नाम पर विचार किया गया। आखिरकार मेकर्स ने फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए रणदीप हुड्डा को चुना है। वह फिल्म में सावरकर का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। उनके लिए यह भूमिका काफी चुनौतीपूर्ण होगी।
रणदीप ने ट्विटर पर दी जानकारी
अभिनेता रणदीप ने ट्विटर हैंडल पर अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'कुछ कहानियां बताई जाती हैं और कुछ को जिया जाता है। सावरकर की बायोपिक का हिस्सा बनकर आभारी, उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' खास बात यह है कि शहीद दिवस के अवसर पर इस संबंध में घोषणा की गई है। फिल्म का निर्देशन चर्चित फिल्ममेकर महेश मांजरेकर करने वाले हैं।
यहां देखिए रणदीप का ट्विटर पोस्ट
जून में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
आनंद पंडित और संदीप सिंह इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। संदीप ने इससे पहले 'सरबजीत' में रणदीप के साथ काम किया था। इस साल जून में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है। लंदन, महाराष्ट्र. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के विभिन्न स्थानों पर फिल्म को शूट किया जाएगा। फिल्म एक अलग दृष्टिकोण से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगी। इसमें स्वतंत्रता संग्राम में सावरकर की भूमिका को दिखाया जाएगा।
फिल्म को लेकर क्या बोले रणदीप?
रणदीप ने इस फिल्म को लेकर कहा, "ऐसे कई हीरोज हैं, जिन्होंने हमें आजादी दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है। हालांकि, सभी को उनका हक नहीं मिला है। विनायक सावरकर इन गुमनाम नायकों में सबसे गलत समझे जाने वाले, बहस में बने रहने वाले और प्रभावशाली शख्सियत हैं।" उन्होंने आगे बताया, "उनकी कहानी को अवश्य बताया जाना चाहिए। मुझे 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए 'सरबजीत' के बाद संदीप के साथ काम करने में खुशी है।"
विवादित रहा है सावरकर का जीवन
सावरकर भारतीय राजनीति में सबसे विवादास्पद शख्सियतों में से एक हैं। महात्मा गांधी की हत्या में साजिश रचने में भी उनका नाम उछाला गया था। उनका जन्म 28 मई, 1883 को मुंबई में हुआ था। एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ वह एक लेखक, वकील और हिन्दुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक के तौर पर जाने जाते थे। अंग्रेजों ने सावरकर को कालापानी की सजा दी थी। उनका निधन 26, फरवरी 1966 को हुआ था।
इन फिल्मों में भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे रणदीप
रणदीप पिछले साल फिल्म 'राधे' में दिखे थे। जल्द ही वह फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हैं। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रणदीप निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाईवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे। नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में रणदीप ड्रग माफिया का किरदार निभाने वाले हैं।