विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक में आयुष्मान खुराना निभा सकते हैं मुख्य किरदार
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों को अच्छी-खासी लोकप्रियता हासिल हुई है। देश की महत्वपूर्ण शख्सियतों पर बनी बायोपिक फिल्मों को दर्शक काफी पसंद करते हैं। हाल में देश के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की बायोपिक फिल्म बनने की खबर सामने आई थी। इस फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर करेंगे। खबरों की मानें तो इस बायोपिक फिल्म में मशहूर अभिनेता आयुष्मान खुराना को सावरकर के किरदार में देखा जा सकता है।
आयुष्मान व राजकुमार में कोई एक होंगे फिल्म का हिस्सा
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो आयुष्मान को सावरकर की बायोपिक फिल्म में लीड किरदार के लिए कास्ट किया गया है। एक सूत्र ने बताया, "बायोपिक के लिए आयुष्मान और राजकुमार राव में से किसी एक को कास्ट किया जाना था। फिल्म की टीम इस बात को लेकर आश्वस्त थी उन्हें इस चुनौतीपूर्ण भूमिका को निभाने के लिए शानदार कलाकार की आवश्यकता होगी। इसके लिए उन्होंने राजकुमार और आयुष्मान को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया था।"
आयुष्मान हैं मेकर्स की पहली पसंद
सूत्र ने आगे कहा, "आयुष्मान ने बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। इस फिल्म का बजट अधिक होगा, इसलिए मेकर्स एक भरोसेमंद स्टार कलाकार को कास्ट करना चाहते हैं। ऐसे में आयुष्मान उनकी पहली पसंद हैं। दोनों कलाकार पहले से ही फिल्म के लिए बातचीत कर रहे हैं। यह देखने की जरूरत होगी क्या वे जल्द इस प्रोजेक्ट पर अपनी सहमति जताते हैं।" फिल्म का टाइटल 'स्वतंत्र वीर सावरकर' रखा गया है।
सावरकर की 138वीं जयंती पर हुई थी फिल्म की घोषणा
हाल ही में फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने सावरकर की बायोपिक फिल्म बनाने के लिए निर्देशक महेश को साइन किया है। इस फिल्म के जरिए स्वतंत्रता सेनानी सावरकर की विवादास्पद जीवन को फिल्माने की कोशिश की जाएगी। सावरकर की 138वीं जयंती के मौके पर संदीप ने उनकी बायोपिक फिल्म बनाने की घोषणा की थी। उन्होंने इस फिल्म को बनाने के राइट्स भी खरीद लिए हैं। दर्शक इस बायोपिक का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं।
महाराष्ट्र, लंदन व अंडमान निकोबार में होगी शूटिंग
खबरों की मानें तो मौजूदा हालात ठीक होने के बाद मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग महाराष्ट्र, लंदन और अंडमान निकोबार में होगी। महेश ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था, "मैं हमेशा से सावरकर के जीवन और समय को लेकर उत्साहित रहा हूं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें इतिहास में उनका हक नहीं मिला। एक निर्देशक के रूप में मेरी भूमिका चुनौतीपूर्ण होगी, लेकिन मैं इसे निभाना चाहता हूं।"
सावरकर की जिंदगी का सफर
हाल में सावरकर की जयंती के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर सहित कई शख्सियतों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को मुंबई में हुआ था। एक स्वतंत्रता सेनानी होने के साथ वह एक लेखक, वकील और हिन्दुत्व की विचारधारा के बड़े समर्थक के तौर पर जाने जाते थे। अंग्रेजों ने सावरकर को कालापानी की सजा दी थी। उनका निधन 26, फरवरी 1966 को हुआ था।
इन फिल्मों को लेकर भी चर्चा में हैं आयुष्मान
आयुष्मान अभी लगातार अपने प्रोजेक्ट को लेकर व्यस्त हैं। वह अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ वाणी कपूर मुख्य अभिनेत्री के तौर पर नजर आएंगी। इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अनुभूति कश्यप के निर्देशन में बन रही यह फिल्म स्त्री रोग के विषय में है। वह 'बधाई हो' और 'अनेक' में भी दिखेंगे।