LOADING...
क्या 'मैरी कॉम' एक्ट्रेस लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा?
एक्ट्रेस लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं रणदीप

क्या 'मैरी कॉम' एक्ट्रेस लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं रणदीप हुड्डा?

Mar 20, 2022
07:06 pm

क्या है खबर?

रणदीप हुड्डा फिल्मों में दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। अपने अंदाज और संवाद अदायगी के कारण उन्होंने लाखों फैंस के दिलों में जगह बनाई है। अब इस अभिनेता की निजी जिंदगी से जुड़ी एक रोचक जानकारी सामने आई है। ऐसी चर्चा है कि रणदीप प्यार में पड़ गए हैं और वह 'मैरी कॉम' एक्ट्रेस लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं। हालांकि, दोनों ने अपने प्यार का खुल्लम-खुल्ला इजहार नहीं किया है।

रिपोर्ट

आठ महीने से एक-दूसरे के करीब हैं रणदीप-लैशराम

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता रणदीप 'मैरी कॉम' एक्ट्रेस लैशराम के साथ इश्क फरमा रहे हैं। लैशराम ने 'ओम शांति ओम' और 'रंगून' जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। वह एक सफल मॉडल भी हैं और मणिपुर से ताल्लुक रखती हैं। ऐसी चर्चा है कि रणदीप और लैशराम करीब आठ महीने से एक-दूसरे के करीब हैं। उन्हें कई मौकों पर एक साथ समय बिताते हुए देखा गया है।

रिलेशनशिप

इससे पहले अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थे रणदीप

न्यूज पोर्टल ने अफेयर को लेकर अभिनेता रणदीप से बात करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लैशराम के साथ रिलेशनशिप को लेकर उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कभी कुछ नहीं कहा है। इससे पहले रणदीप 'गरम मसाला' फेम अभिनेत्री नीतू चंद्रा के साथ रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता करीब तीन सालों तक चला और 2010 से लेकर 2013 तक दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्त थे।

Advertisement

करियर

इन फिल्मों में रणदीप ने दिखाया अभिनय का जलवा

हाईवे', 'सरबजीत', 'किक', 'जन्नत 2', 'जिस्म 2' जैसी फिल्मों में रणदीप ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। उनके लिए बॉलीवुड का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने मंजिल पाने के लिए लंबा संघर्ष किया है। फिल्‍मों में आने से पहले वह मॉडलिंग और थिएटर में अभिनय करते थे। इस अभिनेता के फिल्‍मी करियर की शुरुआत मीरा नायर की फिल्‍म 'मॉनसून वेडिंग' से हुई थी। उन्हें असल पहचान राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म 'डी' से मिली।

Advertisement

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में भी उपस्थिति दर्ज कराएंगे रणदीप

रणदीप पिछले साल फिल्म 'राधे' में दिखे थे। जल्द ही वह फिल्म 'अनफेयर एंड लवली' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज हैं। वह साईं कबीर की फिल्म 'मर्द' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। रणदीप निर्देशक विवेक चौहान की फिल्म 'रैट ऑन अ हाईवे' में भी नजर आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण मोहन नादर करेंगे। नेटफ्लिक्स की एक सीरीज में रणदीप ड्रग माफिया का किरदार निभाने वाले हैं।

Advertisement