LOADING...
रणबीर कपूर का ऐलान, अभिनय छोड़ घर पर रहेंगे अभिनेता, क्यों उठा रहे ये कदम?
रणबीर कपूर ले रहे एक्टिंग से ब्रेक (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@ranbir_kapoooor)

रणबीर कपूर का ऐलान, अभिनय छोड़ घर पर रहेंगे अभिनेता, क्यों उठा रहे ये कदम?

Oct 25, 2023
05:51 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रणबीर कपूर कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। पिछली बार फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में भी उनके अभिनय को दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी हरी झंडी मिली। फिलहाल रणबीर अपनी फिल्म 'एनिमल' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं और दर्शक राह देख रहे थे कि वह जल्द ही अपनी नई फिल्म का ऐलान करेंगे, लेकिन इसी बीच उनके एक बड़े ऐलान ने प्रशंसकों को निराश कर दिया है।

कारण

बेटी राहा की खातिर लिया ये निर्णय

रणबीर ने प्रशंसकों के साथ बातचीत के बीच खुलासा किया कि वह अभिनय से ब्रेक ले रहे हैं। उन्हाेंने कहा, "मैं राहा के जन्म के बाद उसके साथ समय नहीं बिता पाया, क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त था। हालांकि अब मैं फिल्मों से 6 महीने का ब्रेक लेने वाला हूं ताकि राहा संग वक्त गुजार सकूं।" रणबीर के मुताबिक, उनकी पत्नी आलिया भट्ट फिल्म 'जिगरा' की शूटिंग में व्यस्त रहने वाली हैं। इस बीच वह अपनी बेटी की देखभाल करेंगे।

उत्साह

बेटी के साथ वक्त बिताने को उत्साहित रणबीर

रणबीर ने बताया कि 'एनिमल' के बाद उनके पास कोई फिल्म नहीं है। उन्होंने काेई फिल्म साइन नहीं की है, क्योंकि फिलहाल वह अपना वक्त बेटी को देना चाहते हैं। रणबीर बोले, "जब राहा का जन्म हुआ तो मैं 'एनिमल' की शूटिंग में व्यस्त था। अब अगले 5-6 महीने मैं घर पर रहने वाला हूं। मेरा पितृत्व अवकाश अब शुरू होगा। राहा अब बोलने की कोशिश कर रही है। ऐसे में उसके साथ रहने में और मजा आने वाला है।"

Advertisement

डर

आलिया से इतना डरते हैं रणबीर?

रणबीर बोले, "मुझे राहा की तस्वीर दिखाना अच्छा लगता है। हमारी चैट खत्म होने के बाद मैं आपको भी उसकी तस्वीर दिखाऊंगा, लेकिन आपको यह बात छिपाकर रखनी होगी, क्योंकि आलिया को पता चला तो वह मुझे मार डालेगी।" उन्होंने कहा, "मैं जहां भी जाता हूं, सबसे यही पूछता हूं कि क्या आपने राहा की तस्वीर देखी है और फिर उन्हें उसकी फोटो दिखाता हूं।" रणबीर ने यह भी बताया कि राहा अब घुटनों के बल चलने लगी है।

Advertisement

जन्मं

पिछले साल 6 नवंबर को हुआ था राहा का जन्म

बता दें कि रणबीर-आलिया दोनों ही राहा को मीडिया से दूर रखते हैं। उन्होंने पैपराजी से बेटी की तस्वीर न खींचने की गुजारिश भी की थी। 14 अप्रैल, 2022 में रणबीर और आलिया शादी के बंधन में बंधे थे, वहीं 6 नवंबर, 2022 में आलिया ने राहा को जन्म दिया था, तभी से प्रशंसक उसे देखने के लिए बेसब्र हैं। रणबीर की मां नीतू कपूर ने अपनी पोती का नाम राहा रखा है, जिसके अलग-अलग भाषा में कई मतलब हैं।

Advertisement