
रणबीर बोले- पहली किस्त से 10 गुना बड़ी होगी 'ब्रह्मास्त्र 2', 'एनिमल' पर किया ये खुलासा
क्या है खबर?
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन-शिवा' को दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिला था।
इस फिल्म की सफलता के बाद अयान मुखर्जी ने कुछ समय पहले फिल्म के दूसरे और तीसरे भाग का ऐलान किया था।
अब इस बीच रणबीर ने खुलासा किया कि 'ब्रह्मास्त्र 2' की स्क्रिप्ट पर काम पूरा हो चुका है और फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू होगी।
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की दूसरी किस्त कैसी होगी।
बयान
स्क्रिप्ट तैयार है- रणबीर कूपर
प्रशंसकों से बातचीत के दौरान रणबीर बोले, "फिलहाल हम 'ब्रह्मास्त्र' की दूसरी किस्त पर काम कर रहे हैं। पिछले सप्ताह ही अयान ने मुझे फिल्म की कहानी सुनाई, जो पहली फिल्म से 10 गुना ज्यादा बड़ी और बेहतर है। 'ब्रह्मास्त्र 2' की शूटिंग 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में शुरू हो जाएगी।"
रणबीर ने बताया कि टीम ने पहले भाग को मिलीं आलोचनाओं को ध्यान में रखा है।
'ब्रह्मास्त्र 2' 2026 में तो 'ब्रह्मास्त्र 3' 2027 में आएगी।
एनिमल
रणबीर ने 'एनिमल' के लिए मुंडवाया सिर
मौजूदा वक्त में रणबीर अपनी आने वाली फिल्म 'एनिमल' को लेकर भी सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
हाल ही में रणबीर ने खुलासा किया कि उन्होंने 'एनिमल' के आखिरी सीन के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था। अभिनेता ने धूम्रपान करना भी छोड़ दिया है।
इसके साथ उन्होंने बताया कि इस फिल्म ने उनकी जीवन शैली को पूरी तरह बदलकर रख दिया है।
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
He completely changed his lifestyle 🙌#RanbirKapoor pic.twitter.com/4flmcjQs5V
— Manav~RK (@RKaddixt) October 24, 2023