
रणबीर की फिल्म 'एनिमल' के टीजर को 'टाइम्स स्क्वायर' पर मिली जगह, निर्माताओं ने जताई खुशी
क्या है खबर?
'तू झूठी मैं मक्कार' के बाद रणबीर कपूर एक बार फिर से फिल्म 'एनिमल' के जरिए बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं।
इसमें उनकी जोड़ी दक्षिण भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
कुछ समय पहले फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसे सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिला।
ताजा खबर यह है कि 'एनिमल' के टीजर को दशहरा के मौके पर न्यूयॉर्क के प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्रदर्शित किया गया है।
एनिमल
निर्माताओं ने जताई खुशी
टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा कर लिखा, 'एनिमल की टीम आप सभी को दशहरा की बधाई देती है। हमें बेहद खुशी हो रही है कि दशहरा के शुभ मौके पर एनिमल का टीजर प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर दिखाया गया।'
'एनिमल' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
टाइम्स स्क्वायर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहैटन इलाके का सबसे लोकप्रिय सड़क चौराहा है। अमेरिका में इसे 'सेंटर ऑफ द यूनिवर्स' भी कहा जाता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Team #Animal wishes you all a very Happy #Dussehra 🙏🏼
— T-Series (@TSeries) October 24, 2023
We are overwhelmed to see our #AnimalTeaser played at the iconic Times Square on this auspicious day ✨https://t.co/5t36aayRw6#AnimalTakesOverTimesSquare #Animal #AnimalOn1stDec #AnimalTheFilm @AnimalTheFilm @AnilKapoor… pic.twitter.com/A3UnTMDsj0