आलिया भट्ट ने बताया क्यों बनीं निर्माता, 'जिगरा' पर भी कही दिल की बात
क्या है खबर?
हाल ही में आलिया भट्ट की अगली फिल्म 'जिगरा' की घोषणा हुई है। फिल्म में आलिया न सिर्फ अभिनय कर रही हैं, बल्कि वह फिल्म की सह-निर्माता भी हैं।
वह करण जौहर के साथ इस फिल्म का निर्माण कर रही हैं। यह उनकी कंपनी 'एटरनल सनशाइन' की दूसरी फिल्म है।
अब एक बातचीत में उन्होंने फिल्म निर्माता बनने पर बात की है। उन्होंने 'जिगरा' की कहानी पर के बारे में भी अपने दिल की बात कही है।
निर्माता
निर्माता के रूप में ऐसी कहानियां दिखाना चाहती हैं आलिया
पिछले साल एटरनल सनशाइन की पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' आई थी। इस डार्क कॉमेडी फिल्म में आलिया के साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह नजर आए थे। नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी।
फिल्म कंपैनियन से बातचीत में आलिया ने कहा, "मैं मानती हूं कि कहानियां हर जगह हैं और कहानियां ही सबकुछ हैं। मैं ऐसी ही कुछ कहानियों को दिखाने के लिए निर्माता बनी हूं, ऐसी कहानियों जो लोगों को छूएं और उनको प्रभावित करें।"
बयान
हिम्मत और लगन की कहानी है जिगरा- आलिया
आलिया ने आने वाली फिल्म 'जिगरा' पर भी बात की।
उन्होंने कहा, "करीब एक साल बाद हम अपनी दूसरी फिल्म जिगरा शुरू कर रहे हैं। जिगरा हिम्मत, लगन और दृढ़ता की एक प्यारी सी कहानी है। मुझे उम्मीद है कि मैं ऐसी कहानियां बनाती रहूंगी जो प्रभावशाली हैं और हर दौर में पसंद की जाएंगी। मैं ऐसी कहानियों को पर्दे पर लाने के लिए कमाल के रचनात्मक लोगों के साथ काम करना चाहती हूं।"
जिगरा
ऐसी होगी 'जिगरा' की कहानी
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जिगरा' जेल तोड़ने की एक घटना पर आधारित है, जिसके केंद्र में भाई-बहन का रिश्ता है।
फिल्म का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और एटरनल सनशाइन संयुक्त रूप से कर रही हैं।
फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज होगी। हाल ही में एक वीडियो के साथ आलिया ने फिल्म की घोषणा की थी।
बीते दिनों आलिया करण की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आई थीं।
पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस के साथ पूरा हुआ एक चक्र- आलिया
फिल्म की घोषणा करते हुए आलिया ने लिखा था, 'धर्मा प्रोडक्शंस के साथ डेब्यू करने से लेकर उनके साथ फिल्म निर्माण करने तक, कई मायनों में यह एक चक्र पूरा होने जैसा है। हर रोज एक नया दिन होता है, उत्साहित, मुश्किल (और थोड़ा डरावना भी)। सिर्फ कलाकार के तौर पर नहीं, बल्कि एक निर्माता के तौर पर भी मैं इस फिल्म को पर्दे पर उतारने के लिए उत्साहित हूं।'
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत की थी। दोनों एक-दूसरे के काफ करीब हैं। आलिया को बढ़ावा देने के लिए अक्सर करण को काफी ट्रोल भी किया जाता है।