आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने बेटी का नाम रखा 'राहा', शेयर की तस्वीर
क्या है खबर?
बॉलीवुड के लोकप्रिय कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने फैन्स की सुन ली है।
दरअसल, जब से इस जोड़ी ने 6 नवंबर को अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया, प्रशंसक उसके नाम की घोषणा करने और उसकी तस्वीर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
अब आलिया ने आखिरकार आज (24 नवंबर) को उनके इंतजार को खत्म करते हुए अपनी बेटी के नाम की घोषणा कर दी है। उन्होंने उसका नाम 'राहा' रखा है।
तस्वीर
इंस्टाग्राम पर शेयर की बेटी के नाम के साथ तस्वीर
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर को साझा करके अपनी बेटी के नाम को जगजाहिर किया है।
तस्वीर में आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी को गोद ले रखा है, लेकिन उनकी छवि धुंधली है क्योंकि उनकी बेटी के नाम पर ही पूरा फोकस है।
इस तस्वीर का फोकस एक छोटे से बार्सिलोना फुटबॉल क्लब की जर्सी पर है, जिस पर राहा नाम लिखा हुआ है।
कैप्शन
दादी ने रखा है 'राहा' नाम- आलिया
आलिया ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा कि राहा नाम उनके बच्चे की दादी यानी नीतू सिंह ने रखा है, जिसके कई सुंदर मतलब हैं।
फिर उन्होंने समझाया कि राहा का असल मतलब दिव्य पथ है और स्वाहिली, संस्कृत, बंगाली और अरबी में इसके विभिन्न अर्थ हैं।
उन्होंने अपने पोस्ट में कई भाषाओं में इस नाम के मतलब बताए।
पोस्ट
आलिया ने अपनी बेटी का किया शुक्रिया
अपने भावुक पोस्ट को समाप्त करने के लिए बॉलीवुड की 'गंगूबाई' ने आखिर में लिखा, 'धन्यवाद राहा, हमारे परिवार के जीवन में आने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारे जीवन की अभी शुरुआत ही हुई है।'
आलिया के यह पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसक और सहकर्मी शुभकामनाएं और बधाई के संदेश दे रहे हैं।
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'दुनिया में आपका स्वागत है राहा।'
शादी
आलिया-रणबीर ने पांच साल डेट करने के बाद अप्रैल में की थी शादी
आलिया और रणबीर ने शुरू में अपने रिश्ते को छुपा कर रखा था, लेकिन जब वे सोनम कपूर की शादी के रिसेप्शन में एक साथ दिखाई दिए, तब अफवाहें शुरू हुईं।
तब से आलिया ने कई बार रणबीर के लिए अपने प्यार का इजहार किया और दोनों ने पांच साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद इस साल अप्रैल में शादी कर ली।
उनकी शादी में उनके परिवार और कुछ करीबी लोग शामिल हुए थे।