रणबीर कपूर की 'एनिमल' ही नहीं, ये सीक्वल फिल्में भी जल्द मचाएंगी पर्दे पर धमाल
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' पिछले साल पर्दे परआई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया था। भले ही फिल्म पर महिला विरोधी का ठप्पा लगा और यह जमकर विवादों में रही, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता की ऐसी इबारत लिखी कि यह रणबीर के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर उभरी। बहरहाल, आने वाले दिनों ने 'एनिमल' ही नहीं, बल्कि कई फिल्मों के सीक्वल दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। एक नजर आगामी सीक्वल फिल्मों पर।
'एनिमल पार्क'
शुरुआत 'एनिमल पार्क' से ही करते हैं। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' की दमदार सफलता के साथ ही निर्माताओं ने इसके दूसरे भाग की घोषणा कर दी थी, जिसे लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। समय-समय पर फिल्म को लेकर नई और दिलचस्प जानकारियां सामने आ रही हैं। सीक्वल की कहानी पहले से ज्यादा दिलचस्प होगी और इस बार विलेन के रूप में बॉबी देओल की जगह विक्की कौशल ले सकते हैं।
'स्त्री 3'
श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' के बाद दर्शकों से 'स्त्री 3' के लिए इंतजार नहीं हो रहा है। पिछले दिनों इसे लेकर प्रशंसकों की बेताबी तब और बढ़ गई, जब उन्होंने कहा कि तीसरी कड़ी की कहानी और रोचक होने वाली है और वह इसे लेकर पहले से ज्यादा उत्साहित हैं। 'स्त्री 2' दुनियाभर में 800 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है। इसमें अक्षय कुमार और वरुण धवन के कैमियो पर भी सिनेमाघरों में खूब तालियां बजी थीं।
'वॉर 2' और 'डॉन 3'
'वॉर 2' की राह भी दर्शक बेसब्री से देख रहे हैं। इसमें जहां दर्शकों को ऋतिक रोशन की वापसी का इंतजार है, वहीं सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की एंट्री ने भी सिनेप्रेमियों की उत्सकुता बढ़ा दी है। यह फिल्म अगले साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। उधर फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन' का तीसरा भाग 'डॉन 3' में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। उन्होंने फिल्म में शाहरुख खान की जगह ली है। कियारा आडवाणी इस फिल्म की हीरोइन हैं।
'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन'
कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में जहां तृप्ति डिमरी के साथ उनका रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी फिल्म का आकर्षण होंगी। उधर अजय देवगन से लेकर करीना कपूर जैसे कई सितारों से सजी 'सिंघम अगेन' भी रिलीज की राह पर चल पड़ी है। 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' दोनों ही आगामी 1 नवंबर को सिनेमाघरों का रुख करेंगी।
ये सीक्वल फिल्में भी लाइन में
आने वाली सीक्वल फिल्मों में अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' भी शामिल हैं। वह 'हेरा फेरी' का तीसरा भाग 'हेरा फेरी 3' भी लेकर आ रहे हैं। उधर प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के सीक्वल पर भी काम चल रहा है।