LOADING...
'अबीर गुलाल' विवादों में, यूट्यूब से हटाए गए दोनों गाने 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' 
'अबीर गुलाल' के गाने यूट्यूब से हटाए गए (तस्वीर: एक्स/@Vaaniofficial)

'अबीर गुलाल' विवादों में, यूट्यूब से हटाए गए दोनों गाने 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' 

Apr 24, 2025
01:09 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान फिल्म 'अबीर गुलाल' से 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी वाणी कपूर के साथ बनी है। पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने फिल्म को बैन करने की मांग की थी, वहीं जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद से फिल्म के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। अब पहलगाम आतंकी हमले के बीच 'अबीर गुलाल' के दोनों गाने 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' यूट्यूब से हटा दिए गए हैं।

रिपोर्ट

यूट्यूब से हटाए गए दोनों गाने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'अबीर गुलाल' के अब तक 2 गाने 'खुदाया इश्क' और 'अंग्रेजी रंगरसिया' रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों ही गानों को बिना किसी स्पष्टीकरण के यूट्यूबर इंडिया से हटा दिया गया है। इतना ही नहीं, सारेगामा के यूट्यूब हैंडल से भी गाने हटा दिए गए हैं, जबकि चैनल के पास फिल्म के आधिकारिक संगीत अधिकार हैं। फिलहाल निर्माताओं ने यूट्यूब से गाने हटाए जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

अबीर गुलाल

9 मई को रिलीज नहीं होगी फिल्म

वाणी और फवाद के अलावा 'अबीर गुलाल' में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीजा हेडन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले की वजह से 'अबीर गुलाल' की रिलीज को टाल दिया गया है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।