LOADING...
'धुरंधर 2' की बाजी कौन पलटेगा? सीक्वल में अक्षय खन्ना नहींं, ये अभिनेता करेगा असली खेल
'धुरंधर 2' में असली धमाका कौन करेगा?

'धुरंधर 2' की बाजी कौन पलटेगा? सीक्वल में अक्षय खन्ना नहींं, ये अभिनेता करेगा असली खेल

Dec 10, 2025
10:23 am

क्या है खबर?

'धुरंधर 2' पर फैंस की नजरें पहले से ही टिकी थीं, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। दरअसल, फिल्म में काम कर चुके अभिनेता आर माधवन ने इशारा किया है कि इस बार उनका किरदार ऐसा धमाका करेगा, जिसकी कल्पना दर्शक दूर-दूर तक नहीं कर पाएंगे। माधवन की बातों से तो लग रहा है कि इस बार वो फिल्म में रहमान डकैत बन छाए अक्षय खन्ना को भी पीछे छाेड़ने वाले हैं।

दावा

सीक्वल में अलग मोड़ लेगा माधवन का किरदार

फिल्म की टीम भले चुप है, लेकिन माधवन के बयान ने संकेत दे दिया है कि इस बार बाजी मारने की बारी उनकी है और कहानी पूरी तरह पलटने वाली है। 'धुरंधर' में माधवन ने अजय सन्याल का किरदार निभाया है, जो इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर हैं। बॉलीवुड हंगामा को माधवन ने बताया कि पहले भाग में उनकी मौजूदगी कम है, लेकिन सीक्वल में उनका रोल काफी बड़ा होने वाला है। 'धुरंधर 2' में उनका किरदार एक जबरदस्त मोड़ लेगा।

दावा

दूसरी किस्त में कमाल करेंगे माधवन

माधवन बोले, "इस बार मैं रणवीर सिंह के किरदार को एडवांस जासूसी और लड़ाई की ट्रेनिंग देता नजर आऊंगा। दूसरे भाग में मेरी भूमिका पहले से कहीं ज्यादा अहम और दमदार होगी। मेरे किरदार में ऐसा जबरदस्त ट्विस्ट होगा, जिसके बारे में किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।" माधवन ने निर्देशक आदित्य धर की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि आदित्य संग काम करने का उनका अनुभव इतना शानदार रहा कि वो दोबारा उनके साथ काम करना चाहते हैं।

Advertisement

सराहना

माधवन ने आदित्य धर को बताया साधु

माधवन कहते हैं, "आदित्य धर एक साधु की तरह हैं। जटिल से जटिल शूटिंग के दौरान भी वो शांत रहते हैं और सबके तनाव को कम करते हैं। उनके साथ काम कर मजा आ गया। मैं भविष्य में बार-बार उनके साथ करम करना चाहूंगा।" इससे पहले एक इंटरव्यू में माधवन ने कहा था कि जब आदित्य ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई थी, वो तभी उन पर फिदा हो गए थे। उन्होंने कहा था, "ये आदमी कहां था अब तक?"

Advertisement

कमाई

5 दिन में 150 करोड़ के पार 'धुरंधर'

'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसकी कमाई 5 दिन में 150 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। उधर अभिनय के मोर्चे पर सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना की हो रही है। उनकी एक्टिंग और ऑनस्क्रीन उपस्थिति ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया है। दूसरी ओर माधवन का किरदार और उनका स्क्रीन टाइम पहले भाग में सीमित रहने के कारण कम चर्चा में रहा। 'धुरंधर 2' अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।

Advertisement