Page Loader
'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाथ 'गॉडफादर' में निभाएंगे खास किरदार
(तस्वीर- twitter/@KChiruTweets)

'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाथ 'गॉडफादर' में निभाएंगे खास किरदार

Apr 10, 2022
08:14 pm

क्या है खबर?

साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी काफी समय से अपनी फिल्म 'गॉडफादर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस फिल्म में मनोरंजन जगत के कई बड़े कलाकारों का जमघट देखने को मिलेगा। अब एक और चर्चित चेहरा इस फिल्म से जुड़ गया है। पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' के निर्देशक पुरी जगन्नाथ इस फिल्म में नजर आएंगे। वह एक खास किरदार में दर्शकों से मुखातिब होंगे। यह एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन मोहन राजा कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

फूलों का गुलदस्ता देते हुए चिरंजीवी ने पुरी का किया स्वागत

चिरंजीवी ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह फिल्म के सेट पर पुरी का स्वागत करते हुए दिखे हैं। वह पुरी को एक फूलों का गुलदस्ता देते हुए नजर आ रहे हैं। चिरंजीवी ने तेलुगु में एक नोट लिखा है, जिसका अनुवाद हिंदी में कुछ इस प्रकार है, 'नर्सीपटनम का एक लड़का सिल्वर स्क्रीन पर एक अभिनेता के रूप में चमकने के लिए हैदराबाद आया। उसने आरा की भूमिका निभाई है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए चिरंजीवी का ट्विटर पोस्ट

अन्य फिल्म

विजय देवरकोंडा अभिनीत पुरी की 'लाइगर' 25 अगस्त को आएगी

साउथ स्टार विजय देवरकोंडा अभिनीत पुरी की फिल्म 'लाइगर' इस साल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में देवरकोंडा के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आएंगी। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है। यह फिल्म पैन इंडिया लेवल पर हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है। इसमें रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, मकरंद देश पांडे और अली बाशा भी दिखाई देंगे।

स्पेशल अपीयरेंस

'गॉडफादर' में डांस नंबर पर थिरकते दिखेंगे सलमान

'गॉडफादर' के साथ अभिनेता सलमान खान का नाम भी जुड़ा हुआ है। खबरों की मानें तो वह फिल्म में एक डांस नंबर पर थिरकते हुए नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में सलमान का रोल 20 मिनट का है। चिरंजीवी और सलमान पहली बार पर्दे पर साथ दिखेंगे। इसके अलावा फिल्म में नयनतारा, सत्यदेव कांचराना, हरीश उथमान, जयप्रकाश और वामसी कृष्णा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती का कैमियो भी इसमें शामिल है।

ऑरिजनल फिल्म

मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगु रीमेक है 'गॉडफादर'

'गॉडफादर' हिट मलयालम फिल्म 'लूसिफर' की तेलुगु रीमेक है। इस मलयालम फिल्म में मोहनलाल ने लीड किरदार निभाया था। इस फिल्म के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन ने निर्देशन की शुरुआत की थी। इसमें उन्हें कैमियो की भूमिका में भी देखा गया था। 2019 में आई इस फिल्म में टोविनो थॉमस, विवेक ओबेरॉय और मंजू वारियर को भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था। 'लूसिफर' एक पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

पुरी एक निर्देशक, पटकथा लेखक और निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु इंडस्ट्री में काम करते हैं। उन्होंने तेलुगु फिल्म 'बद्री' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी, जो सफल साबित हुई थी। इसमें पवन कल्याण और अमीषा पटेल मुख्य भूमिकाओं में थे।