अमेजन प्राइम वीडियो ने खरीदी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर', जानिए कितने में हुई डील
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से फिल्म 'लाइगर' सुर्खियों में है। यह इसलिए भी खास है, क्योंकि यह एक पैन इंडिया फिल्म है। इसमें साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री अनन्या पांडे की जोड़ी देखने को मिलेगी।
आए दिन फिल्म से जुड़ीं नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो ने भारी भरकम रकम अदा कर खरीद लिए हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
प्राइम वीडियो ने 60 करोड़ रुपये में खरीदे फिल्म के राइट्स
फिल्म 'लाइगर' से सामने आई ताजा रिपोर्ट के अनुसार इसके निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो के साथ हाथ मिला लिया है। प्राइम ने फिल्म को लगभग 60 करोड़ रुपये में खरीदा है।
'लाइगर' के निर्माता चाहते थे कि प्राइम की तरफ से उनकी फिल्म के लिए 80 करोड़ रुपये ऑफर किए जाएं, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म की टीम ने यह डील 60 करोड़ रुपये में फाइनल की है।
फिल्म पहले थियेटर में रिलीज होगी। उसके बाद निर्माता इसे OTT पर लाएंगे।
स्टारकास्ट
फिल्म में माइक टायसन भी आएंगे नजर
लाइगर से विजय बॉलीवुड में कदम रखेंगे। यह उनकी पहली पैन इंडिया फिल्म है। फिल्म में विजय और अनन्या के अलावा माइक टायसन भी नजर आएंगे।
इसके जरिए वह भी बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही 'लाइगर' की शूटिंग की है। फिल्म में रोनित रॉय, राम्या कृष्णन, मकरंद देश पांडे और अली बाशा भी दिखेंगे।
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बन रही 'लाइगर' हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
विजय 'लाइगर' में मुक्केबाज का किरदार निभाते दिखेंगे, जो माइक टायसन से प्रेरित होगा। फिल्म में विजय और माइक बॉक्सिंग रिंग में एक-दूसरे के साथ दो-दो हाथ करते दिखेंगे। बॉक्सिंग चैंपियन माइक 'हैंगओवर' और 'IP मैन 3' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में दिख चुके हैं।
रिलीज
25 अगस्त को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
'लाइगर' करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। उन्होंने बीते दिसंबर ट्विटर पर एक पोस्टर शेयर कर यह जानकारी दी थी कि 'लाइगर' दर्शकों के बीच कब आएगी।
करण ने फिल्म का पोस्टर साझा कर लिखा था, 'एक्शन, रोमांच और पागलपन। यह एकदम धमाल होने वाला है। 'लाइगर' दुनियाभर के सिनेमाघरों में अगले साल 25 अगस्त को रिलीज हो रही है। अपना नया साल इसी धमाके के साथ शुरू करें।'
लोकप्रियता
साउथ के सफल अभिनेताओं में से एक हैं विजय
विजय ने कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2011 में आई फिल्म 'नुव्विला' से की थी। हालांकि, फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' में विजय की एक्टिंग को इतना पसंद किया गया कि रातों-रात हिट हो गए। इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया गया था।
विजय 'पेली चुपूलु', 'महानती', 'गीता गोविंदम' और 'टैक्सी ड्राइवर' जैसी फिल्मों में भी दिख चुके हैं। 'पेली चुपूलु' को बेस्ट तेलुगु फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।