
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते तय तारीख पर रिलीज नहीं होगी फिल्म 'RRR'
क्या है खबर?
कुछ दिनों से यह चर्चा जोरों पर है कि एसएस राजामौली की बहुचर्चित फिल्म 'RRR' की रिलीज टाली जा सकती है।
जब शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' की रिलीज डेट को स्थगित किया गया, उसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि 'RRR' भी तय समय पर रिलीज नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिल्म की रिलीज आगे बढ़ा दी गई है। अब इस खबर से बेशक फैंस निराश हो जाएंगे।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
पोस्ट
7 जनवरी को दर्शकों के बीच नहीं आएगी फिल्म
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट सतीश कुमार ने ट्वीट किया, 'RRR' टल गई है। पूरे देश में बड़े पैमाने पर फिल्म का प्रचार करने के बाद यह निश्चित रूप से टीम के लिए एक दुखद अंत है। अब पोंगल के मौके पर वलिमाई का रास्ता खाली होगा।'
सतीश के पोस्ट पर फैंस निराशा जाहिर कर रहे हैं। खबर है कि जल्द ही निर्माता फिल्म की रिलीज में हुए बदलाव की पुष्टि करेंगे। 'RRR' 7 जनवरी को रिलीज होने वाली थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सतीश कुमार का पोस्ट
#RRRMovie postponed. After massive promotions throughout the country, this is definitely a sad ending to the team. #Valimai is expected to be solo big release for Pongal.
— Sathish Kumar M (@sathishmsk) January 1, 2022
फैसला
कोरोना के बढ़ते खतरे के चलते निर्माताओं ने उठाया ये कदम
कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर फिल्म की रिलीज टाल दी गई है। हालांकि, अभी नई रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर के बाद कई शहरों के सिनेमाघर बंद हो चुके हैं।
कई शहरों में कर्फ्यू लागू है। '83' का उम्मीद से काफी कम कलेक्शन को देखते हुए निर्माताओं ने इसकी रिलीज आगे बढ़ाई है। नए साल की सुबह से ही यह खबर टॉप ट्रेंडिंग में बनी हुई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इससे पहले भी फिल्म 'RRR' की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है। पहले यह फिल्म इस साल 8 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसके बाद 13 अक्टूबर को रिलीज डेट फाइनल हुई, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे और आगे बढ़ा दिया गया।
फिल्म
जानिए फिल्म 'RRR' के बारे में
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' दक्षिण के अलावा उत्तर भारतीयों के लिए भी बहुत खास है, क्योंकि इसमें राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा हिंदी फिल्मों के अभिनेता अजय देवगन और आलिया भट्ट भी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी देश में आजादी से पहले वर्ष 1920 के आसपास बुनी गई है।
यह एक पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी भाषा में भी रिलीज होगी।
स्थिति
जानिए देश में कोरोना के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,775 नए मामले सामने आए और 406 मरीजों की मौत हुई। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,48,61,579 हो गई है और 4,81,486 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,04,781 हो गई है।
देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 66,78,821 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं और 1,41,526 लोगों की मौत हुई है।
देश में ओमिक्रॉन के 1,431 मामले सामने आ चुके हैं।