रोमांटिक अवतार में दिखे प्रभास, रिलीज हुआ 'राधे श्याम' का ट्रेलर
क्या है खबर?
प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म 'राधे श्याम' का ट्रेलर आने की खबर से ही फैंस खुश हो गए थे। अब आखिरकार दर्शकों का यह इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि 'राधे श्याम' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज हो गया है।
हैदराबाद में हुए एक भव्य समारोह में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया। प्रभास को लंबे समय बाद रोमांटिक अवतार में देख उनकी इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
आइए देखते हैं कैसा है ट्रेलर।
ट्रेलर
प्यार में डूबे नजर आए प्रभास और पूजा
प्रभास एक ज्योतिष के किरदार में दिख रहे हैं, जो पूजा हेगड़े के प्यार में पड़ा हुआ है, वहीं पूजा भी प्रभास से जूलियट जैसा प्यार करती हैं।
फिल्म में प्रभास का एकदम अलग अंदाज दिख रहा है। ट्रेलर की शुरुआत तो एक खूबसूरत प्रेम कहानी से होती है, लेकिन इसका अंत एक दुखद मोड़ पर होता है।
यह देख फिल्म 'टाइटैनिक' की याद आ जाती है। पूजा के साथ प्रभास के रोमांटिक दृश्य भी ट्रेलर में दिखाए गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (रिव्यू)
ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक शानदार है। इस फिल्म में शानदार VFX का प्रयोग किया गया है। लोकेशन बेहद खूबसूरत दिखाई गई हैं। ट्रेलर में रोमांस के साथ धांसू एक्शन भी देखने को मिला है। प्रभास और पूजा की केमिस्ट्री भी काफी अच्छी लग रही है।
आगाज
14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में प्रभास और पूजा के अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा चेत्री और कुणाल रॉय कपूर भी नजर आएंगे। इसे भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने मिलकर बनाया है।
फिल्म में प्रभास के कपड़ों पर लगभग छह करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। इस पीरियड ड्रामा फिल्म की प्रेम कहानी 1970 के दशक की है।
राधाकृष्ण कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 जनवरी को तमिल, तेलुगु के अलावा कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी।
फिल्में
प्रभास की ये फिल्में भी हैं कतार में
प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। इसमें उनके साथ कृति सैनन और सैफ अली खान भी नजर आएंगे।
वह अपने करियर की 25वीं फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। प्रभास एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं।
प्रभास 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक से जुड़े हैं। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में वह एक रॉ एजेंट की भूमिका निभाएंगे।
फिल्में
इन फिल्मों में व्यस्त हैं पूजा
पूजा भी आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। उनकी फिल्म 'आचार्य' भी रिलीज होने की राह पर निकल पड़ी है। इसमें उनके साथ काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी।
पूजा एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बीस्ट' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी सुपरस्टार विजय के साथ बनी है।
फिल्म 'सर्कस' भी पूजा के खाते से जुड़ी है। इसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस भी अहम भूमिका में हैं।