फिल्म 'स्पिरिट' में करीना कपूर खान के साथ बन सकती है प्रभास की जोड़ी
क्या है खबर?
पिछले कुछ दिनों से 'बाहुबली' स्टार प्रभास अपनी 25वीं फिल्म 'स्पिरिट' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इस फिल्म की घोषणा कर इसे लेकर अपनी खुशी जाहिर की थी।
प्रभास की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है और अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक दर्शकों का उत्साह दोगुना हो जाएगा। दरअसल, इस फिल्म में करीना कपूर खान, प्रभास की जोड़ीदार होंगी।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
फिल्म में करीना की हो गई एंट्री!
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि फिल्म 'स्पिरिट' में प्रभास के साथ करीना कपूर खान को साइन कर लिया गया है। फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद करीना ही हैं।
हालांकि, करीना की कास्टिंग को लेकर फिलहाल निर्माताओं ने कोई जानकारी नहीं दी है।
बता दें कि करीना के शौहर सैफ अली खान, प्रभास के साथ फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आएंगे और अब पर्दे पर प्रभास और करीना की केमिस्ट्री देखना भी दिलचस्प होगा।
पोस्ट
सैफ के जरिए करीना से भी हो गई प्रभास की अच्छी बातचीत
भले ही करीना-प्रभास ने किसी भी फिल्म में साथ काम ना किया हो, लेकिन असल में उनकी अच्छी बातचीत है। दोनों की दोस्ती हुई सैफ के जरिए। दरअसल, 'आदिपुरुष' में काम करने के बाद ना सिर्फ सैफ, बल्कि करीना के साथ भी प्रभास का अच्छा तालमेल हो गया।
प्रभास ने सैफ के घर बिरयानी भी भिजवाई थी, जिसकी तस्वीर शेयर कर करीना ने लिखा था, 'चलो खाते हैं...जब बाहुबली आपको बिरयानी भेजें तो यह जरूर बेस्ट होगी। थैंक्यू प्रभास।'
जानकारी
जानिए फिल्म 'स्पिरिट' के बारे में
टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, वहीं, फिल्म 'कबीर सिंह' का निर्देशन कर चुके संदीप रेड्डी वांगा इस फिल्म के निर्देशक हैं। नवरात्रि के पहले दिन यानी 7 अक्टूबर को प्रभास ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर कर इसका ऐलान किया था।
'स्पिरिट' तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी के साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं जापानी, चीनी और कोरियाई में भी रिलीज की जाएगी।
अपनी इस 25वीं फिल्म में प्रभास एक अनदेखे अवतार में नजर आएंगे।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे प्रभास और करीना
प्रभास फिल्म 'आदिपुरुष' में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं। वह फिल्म 'राधे श्याम' और 'सालार' में काम कर रहे हैं। प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म का हिस्सा हैं। वह 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक से भी जुड़े हैं।
दूसरी तरफ करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगी। फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' भी करीना के खाते से जुड़ी है। एकता कपूर के साथ करीना एक थ्रिलर फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी संभाल रही हैं।