ऑस्कर 2025: भारत से गुनीत मोंगा की 'अनुजा' को मिला नामांकन, और कौन-कौन दौड़ में शामिल?
क्या है खबर?
ऑस्कर 2025 के नामांकन पहले 17 जनवरी को होने थे, लेकिन फिर इनकी तारीख बदल दी गई। दरअसल, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग के चलते इन्हें रद्द कर दिया गया था।
अकादमी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि अब नामांकन पाने वालों का ऐलान 23 जनवरी को किया जाएगा।
आखिरकार आज ऑस्कर नॉमिनेशंस की घोषणा हो गई और भारत से फिल्म 'अनुजा' ने नामांकन हासिल कर एक बार फिर भारत का नाम रोशन कर दिया है।
श्रेणी
'अनुजा' को इस श्रेणी में मिला नामांकन
'अनुजा' ऑस्कर 2025 के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुई थी और अब इसने एक और अहम पड़ाव पार कर लिया है।
फिल्म को ऑस्कर में नामांकन मिला है। अब ऑस्कर पाने की दौड़ में इसका मुकाबला 'द लास्ट रेंजर', 'आई एम नॉट ए रोबोट', 'ए लाइन' और 'द मैन हू कुड नॉट रीमेन साइलेंट' जैसी फिल्मों से होगा।
बता दें कि गुनीत माेंगा और प्रियंका चोपड़ा बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ी हुई हैं।
ट्विटर पोस्ट
Twitter Post
Short on time, big on talent, here are this year's nominees for Live Action Short Film. #Oscars pic.twitter.com/Wx0TZIpUen
— The Academy (@TheAcademy) January 23, 2025
कहानी
ये है 'अनुजा' की कहानी
इसकी कहानी 9 साल की एक अनाथ बच्ची अनुजा की है, जो अपनी 17 साल की बहन पलक के साथ एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए स्कूल छोड़ देती है। एक टीचर फैक्ट्री में आता है और अनुजा को एक अच्छे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने का शानदार मौका देने का वादा करता है, इसके बाद उसकी किस्मत क्या करवट लेती है, फिल्म में यही दिखाया गया है।
सजदा पठान और अनन्या शानबाग ने इसमें मुख्य भूमिका निभाई है।
उपलब्धि
भारत के पहले 2 बार ऑस्कर जीत चुकीं गुनीत
गुनीत मोंगा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है।
वह 2 बार फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं।
साल 2019 में उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म 'पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस' के लिए ऑस्कर जीता था और साल 2023 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के लिए ऑस्कर अपने नाम किया था।
संतोष
ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'संतोष'
इस साल ऑस्कर के लिए बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुई 15 फिल्मों में सुनीता रजवार और शहाणा गोस्वामी की हिंदी फिल्म 'संतोष' को भी जगह मिली थी। हालांकि, इस फिल्म को ब्रिटेन ने आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था।
यह अब ऑस्कर में नामांकन पाने से चूक गई है। इस श्रेणी में 'आई एम स्टिल हीयर', 'द गर्ल विद द निडिल', 'द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग', 'फ्लो' और 'एमिलिया पेरेज' के बीच मुकाबला होगा।
बोलबाला
'एमिलिया पेरेज'को मिले सबसे ज्यादा नामांकन
इस बार ऑस्कर 2025 में फ्रेंच फिल्म 'एमिलिया पेरेज' को सबसे ज्यादा 13 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिले हैं। बेस्ट पिक्चर से लेकर बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले, बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस और बेस्ट सिनेमैटोग्राफी जैसी 13 अलग-अलग श्रेणियों में नामांकन मिले हैं।
बेस्ट एक्ट्रेस की श्रेणी में सिंथिया एरिवो, कार्ला सोफिया, मिकी मैडिसन, डेमी मूर और फर्नांडा टोरेस तो बेस्ट एक्टर की दौड़ में एड्रियन ब्रॉडी, टिमोथी चालमेट, कोलमैन डोमिंगो, राल्फ फिएनेस और सेबस्टियन स्टेन शामिल हैं।
अन्य श्रेणियां
अन्य श्रेणियों में मिले नामांकन
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म की रेस में 'फ्लो', 'द इनसाइट आउट', 'मैमॉइर ऑफ ए स्नेल', 'वालेस और ग्रोमिट' और 'द वाइल्ड रोबोट' तो बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मों में 'ब्यूटीफुल मैन', 'इन द शेडो ऑफ द साइप्रेस', 'मैजिक कैंडीज', 'वांडर ऑफ वॉन्डर' और 'यक' को जगह मिली है।
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले श्रेणी में 'अनोरा', 'द ब्रूटलिस्ट', 'अ रियल पेन', 'सेप्टेंबर 5' और 'द सब्सटेंस' तो बेस्ट ओरिजनल स्कोर में 'द ब्रूटलिस्ट', 'कॉनक्लेव', 'एमिलिया पेरेज', 'विक्ड' और 'द वाइल्ड रोबोट' शामिल हैं।