ऑस्कर 2025 के लिए गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' हुई शॉर्टलिस्ट, इन फिल्मों से लेगी टक्कर
फिल्मी दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर का इंतजार दुनियाभर के लोगों को होता है। इस बार भारत की तरफ से 'लापता लेडीज' को इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में शामिल किया गया था, लेकिन फिल्म नामांकन से पहले ही रेस से बाहर हो गई है। हाल ही में ऑस्कर 2025 के लिए शॉटलिस्ट की गईं फिल्मों की सूची जारी की गई, जिसमें भारत से गुनीत मोंगा की फिल्म 'अनुजा' ने बाजी मार ली है।
गुनीत की फिल्म हुई नामांकन की दौड़ में शामिल
एक ओर भारत से जहां 'लापता लेडीज' बाहर हो गई है, वहीं बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में बंगाली फिल्म 'पुतुल' का गाना 'इति मां' और गिरिश मलिक की हिंदी फिल्म 'बैंड ऑफ महाराज' का गाना 'इश्क वाला डाकू' भी यह अहम पड़ाव पार नहीं कर पाया है। हालांकि, भारत की उम्मीद अभी टूटी नहीं है, क्योंकि मशहूर फिल्म निर्माता और ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा की लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म 'अनुजा' ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है।
इन फिल्मों से होगा 'अनुजा' का मुकाबला
बता दें कि दुनियाभर की 118 लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मों में अनुजा काे चयन होना वाकई बड़ी बात है। गुनीत ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर खुशी भी जाहिर की है और इसे अपने लिए बड़ा सम्मान बताया है। गुनीत 'अनुजा' की एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट हुईं अन्य फिल्मों में 'क्रस्ट', 'रूम टेकन', 'पेरिस 70' , 'द लास्ट रेंजर', 'द मास्टरपीस' और 'आई एम नॉट अ रोबोट' समेत 15 नाम शामिल हैं।
फिल्म 'अनुजा' के बारे में
एडम जे. ग्रेव्स ने इस फिल्म का निर्देशन किया और उन्हीं की कलम से इसकी कहानी निकली है, वहीं सुचित्रा मट्टई इस फिल्म की निर्माता हैं। इसकी कहानी 9 साल की एक अनाथ बच्ची अनुजा की है, जो अपनी 17 साल की बहन पलक के साथ एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने के लिए स्कूल छोड़ देती है। इसके बाद उसकी किस्मत क्या करवट लेती है, फिल्म में उसके बाहरी और आंतरिक संघर्ष को दिखाया गया है।
2 बार ऑस्कर जीतकर भारत का मान बढ़ा चुकीं गुनीत
गुनीत किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है। वह 2 बार फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। साल 2019 में उन्होंने अपनी शॉर्ट फिल्म पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए ऑस्कर जीता था और साल 2023 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के लिए ऑस्कर अपने नाम किया था।