ऑस्कर 2025 से बाहर हुई 'लापता लेडीज', नामांकन पाने से पहले ही हार गई बाजी
फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह ऑस्कर का इंतजार दुनियाभर के दर्शकों को होता है। इस बार यह समारोह भारत के लिए भी बेहद खास होने वाला था, क्योंकि फिल्म 'लापता लेडीज' को इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में ऑस्कर की दौड़ में शामिल थी, लेकिन अफसोस फिल्म नामांकन पाने से पहले ही रेस से बाहर हो गई। हाल ही में ऑस्कर 2025 में शॉर्टलिस्ट हुई फिल्मों की सूची जारी की गई।
भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थी 'लापता लेडीज'
फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बीते 23 सितंबर को ऐलान किया था कि एकेडमी अवॉर्ड्स में जियो स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'लापता लेडीज' भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। इस फिल्म की निर्देशक आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव हैं। हाल ही में आमिर ने कहा था कि अगर उनकी इस फिल्म में ऑस्कर जीत लिया तो देशवासी खुशी से भर जाएंगे, मगर अफसोस फिल्म नामांकन से पहले ही बाहर हो गई।
नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थीं लापता लेडीज
'लापता लेडीज' की कहानी 2 दुल्हनों की अदला-बदली पर आधारित है। इसकी कहानी को काफी मजेदार ढंग से पेश किया गया है। इसमें रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और नितांशी गोयल जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'लापता लेडीज' 2024 में नेटफ्लिक्स पर आईं सभी फिल्मों में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बनी थी। इसने 'एनिमल' और शाहरुख खान की 'डंकी' जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया था।
ये 2 भारतीय गाने भी हुए रेस से बाहर
भारत से 2 गाने भी ऑस्कर की दौड़ में शामिल थे। दोनाें गानों को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में जगह मिली थी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता इमान बंगाली फिल्म पुतुल का गाने 'इति मां' इसमें शामिल था और पहली दफा किसी बंगाली गाने को इस श्रेणी में ऑस्कर में जगह मिली थी। गिरिश मलिक की हिंदी फिल्म 'बैंड ऑफ महाराज' के गाने 'इश्क वाला डाकू' को भी ऑस्कर भेजा गया था, लेकिन ये दोनों ही गीत शॉर्टलिस्ट नहीं हो पाए।
शॉर्टलिस्ट हुईं फिल्मों में हिंदी फिल्म 'संतोष' भी शामिल
ऑस्कर 2025 में 15 फिल्मों को इंटरनेशनल फीचर फिल्म की श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस सूची में 'आई एम स्टिल हीयर' से लेकर, 'फ्लो', 'एमिलिया पेरेज', 'टच' और 'नीकैप' जैसी फिल्में शामिल हैं। खास बात है कि इन 15 फिल्मों में सुनीता रजवार और शहाणा गोस्वामी की हिंदी फिल्म 'संतोष' भी शॉर्टलिस्ट हुई है, लेकिन इस फिल्म को ब्रिटेन ने आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना था। अब इनमें से 5 फिल्मों को नामांकन के लिए चुना जाएगा।