गुनीत मोंगा ने खुद को बताया देश की सर्वश्रेष्ठ निर्माता, किया फिर ऑस्कर जीतने का दावा
क्या है खबर?
निर्माता गुनीत मोंगा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह कई बड़ी फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं। उनकी ज्यादातर फिल्मों को दुनियाभर के फिल्म महोत्सवों में सराहा गया है।
2 बार फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा पुरस्कार ऑस्कर जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकीं गुनीत ने दावा किया है कि वह एक बार फिर ऑस्कर पुरस्कार लेकर आएंगी और इस बार भारतीय फीचर फिल्म के लिए।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
तारीफ
मैं भारत का गौरव हूं- गुनीत
ईटाइम्स से गुनीत ने कहा, "मैं भारत का गौरव हूं। मैं भारत की सर्वश्रेष्ठ निर्माता हूं। मुझे ऐसा विश्वास है। 2019 में हमने शॉर्ट फिल्म पीरियड: एंड ऑफ सेंटेंस के लिए जीत हासिल की। 2023 में शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' के लिए ऑस्कर जीता। अब मैं ब्रह्मांड को बता रही हूं कि मैं भारतीय फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर हासिल करना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "मैं फीचर फिल्म निर्माता हूं और अब अगला ऑस्कर इसी श्रेणी में लाऊंगी।"
दो टूक
गुनीत बोलीं- ऑस्कर के मंच पर वापस जाकर अपनी स्पीच पूरी करूंगी
गुनीत ने यह भी बताया कि वह ऑस्कर के मंच में इसलिए भी जाना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें वहां अपनी स्पीच पूरी करनी है, जो पिछली बार काट दी गई थी।
दरअसल, पिछली बार हुए ऑस्कर समारोह से एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गुनीत को स्पीच देने से रोक दिया गया, बल्कि दूसरे लोगों को बोलने दिया गया। अपना भाषण काटे जाने पर गुनीत ने भी निराशा जाहिर की थी और यह उनके लिए एक सदमा था।
अहसास
'द लंच बॉक्स' ने खोलीं गुनीत की आंखें
गुनीत बोलीं कि उन्हें फिल्मों की असली समझ तब हुई, जब उन्हें इरफान खान अभिनीत उनकी लोकप्रिय फिल्म 'द लंच बॉक्स' को दुनियाभर में सराहना मिली, लेकिन भारत में कोई वितरक नसीब नहीं हुआ।
उन्होंने कहा, "पैसों की कमी के बावजूद मैं अपनी यह फिल्म कान्स लेकर गई और 24 से 36 घंटों के भीतर दुनियाभर में फिल्म बेची। आप क्रांति अपने कोने में नहीं ला सकते। बदलाव लाने के लिए आपको सचमुच इसमें शामिल होना होगा।"
आगामी फिल्म
करण जौहर के साथ अब 'किल' लेकर आएंगी गुनीत
गुनीत 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' से लेकर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' और 'मसान' जैसी कई फिल्मों के प्रोडक्शन से जुड़ी रही हैं।
पिछली बार वह फिल्म 'कटहल' लेकर आई थीं, जिसका निर्माण उन्होंने एकता कपूर के साथ मिलकर किया था। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
गुनीत निर्माता करण जौहर के साथ फिल्म 'किल' लेकर आ रही हैं। इसके अलावा वह उनके साथ फ्रेंच कॉमेडी फिल्म 'द इनटचेबल्स' का हिंदी रीमेक भी बना रही हैं।