ऑस्कर 2022: विल स्मिथ बने 'बेस्ट एक्टर', 'CODA' बेस्ट फिल्म; जानिए पूरी सूची
94वें अकादमी पुरस्कार का सोमवार को समापन हो गया। कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 'ऑस्कर 2022' के विजेताओं की घोषणा भी हो चुकी है। इस साल ऑस्कर की रेस में कई बेहतरीन फिल्म्स, एक्टर्स और डायरेक्टर्स रहे। आखिरकार 'CODA' ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया। वहीं, अमेरिकन एक्टर विल स्मिथ ने फिल्म 'King Richard' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है। आइए जानते हैं विजेताओं की पूरी सूची।
यहां देखिए ट्विटर पोस्ट
जेसिका चैस्टेन को मिला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार
स्मिथ बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड लेने के दौरान मंच पर रो पड़े। उन्होंने अपने आंसू पोछते हुए टीम के प्रति आभार जताया। विवाद तब बढ़ गया था जब उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया। फिर उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। अमेरिकी अभिनेत्री जेसिका चैस्टेन को उनकी फिल्म 'The Eyes of Tammy Faye' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह फिल्म पिछले साल 17 सिंतबर को रिलीज हुई थी।
इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक बनीं जेन कैंपियन
'द पावर ऑफ द डॉग' के लिए जेन कैंपियन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया। इसी के साथ वह बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड जीतने वाली तीसरी महिला बन गई हैं। 'द पावर ऑफ द डॉग' एक वेस्टर्न ड्रामा है, जो पिछले साल 11 नवंबर को न्यूजीलैंड में रिलीज हुई थी। 'Encanto' को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए ऑस्कर से सम्मानित किया गया। बेस्ट शॉर्ट फिल्म (एनिमेटेड) कैटेगरी में 'The Windshield Wiper' ने एकेडमी अवॉर्ड जीता।
ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर पुरुष अभिनेता बने Troy Kotsur
Troy Kotsur को बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए पुरस्कार मिला है। फिल्म 'CODA' के लिए उन्हें इस कैटेगिरी में सम्मानित किया गया है। इसी के साथ वह ऑस्कर जीतने वाले पहले बधिर पुरुष अभिनेता बन गए हैं। उन्होंने इस मौके पर अपनी खुशी जताई है। Troy ने अपने निर्देशक और क्रू-मेंबर्स के प्रति आभार जताया है। उन्होंने खुशी के इस अवसर पर अपने भाई और माता-पिता को दिल से याद किया।
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में फिल्म 'Dune' का रहा जलवा
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में फिल्म 'Dune' का जलवा रहा। सिनेमैटोग्राफी, बेस्ट साउंड कैटेगरी और बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में इस फिल्म को पुरस्कार मिले। वहीं, फिल्म ने बेस्ट एडिटिंग कैटेगरी में भी ऑस्कर की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फिल्म 'Belfast' के लिए Kenneth Branagh को बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी में ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है। बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में Sian Heder को 'CODA' के लिए अवॉर्ड मिल चुका है।
इस फिल्म को मिला बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में जापान की फिल्म 'Drive My Car' ने बाजी मारी। इस कैटेगरी में 'Flee', 'The Hand of God', 'Lunana' और 'The Worst Person in the World' जैसी फिल्में शामिल थीं। 'The Long Goodbye' को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा गया है। इस फिल्म को रिज अहमद और Aneil Karia ने मिलकर लिखा है। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए Jenny Bevan को फिल्म 'Cruella' के लिए अवॉर्ड मिला।
जीत से चूक गई भारत की फिल्म 'राइटिंग विद फायर'
भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'राइटिंग विद फायर' ने 94वें ऑस्कर अवॉर्ड में अपनी जगह बनाई थी। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर कैटेगरी में शामिल किया गया था। भारतीय दर्शकों को यह जानकर जरूर निराशा होगी कि यह फिल्म ऑस्कर का पुरस्कार नहीं जीत पाई। बेस्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में 'Summer of Soul' ने यह अवॉर्ड अपने नाम किया है। कई लोगों का मानना है कि इस फिल्म का ऑस्कर नॉमिनेशन तक पहुंचना ही बड़ी बात है। थॉमस और सुष्मित घोष इसके निर्देशक हैं।
इस खबर को शेयर करें