Page Loader
फिल्म 'जनहित में जारी' के सेट पर चोटिल हुईं अभिनेत्री नुसरत भरूचा
अभिनेत्री नुसरत भरूचा

फिल्म 'जनहित में जारी' के सेट पर चोटिल हुईं अभिनेत्री नुसरत भरूचा

Oct 06, 2021
11:34 am

क्या है खबर?

अभिनेत्री नुसरत भरूचा आने वाले दिनों में कई फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। 'जनहित में जारी' उनकी आगामी बहुचर्चित फिल्मों में एक है। इन दिनों वह अपनी इसी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। अब इससे जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे नुसरत के फैंस बेशक परेशान हो जाएंगे। दरअसल, फिल्म के एक गाने की शूटिंग करते वक्त अभिनेत्री के पैर में मोच आ गई। आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।

जानकारी

कुछ दिन घर पर आराम करेंगी नुसरत

प्रोडक्शन यूनिट से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "हम फिल्म 'जनहित में जारी' के एक होली सॉन्ग की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन हाई कोरियोग्राफ डांस सीक्वेंस शूट के दौरान नुसरत के पैर में मोच आ गई।" सूत्र ने कहा, "शुरुआत में नुसरत को लगा कि वह ब्रेक लेकर शूटिंग जारी रखेंगी, क्योंकि काफी सारे क्रू मेंबर्स इसका हिस्सा थे, लेकिन चेकअप और एक्स-रे के बाद डॉक्टर ने नुसरत को पैर को आराम देने की सलाह दी।"

ब्रेक

निर्माता-निर्देशक ने बंद कर दी फिल्म की शूटिंग

इस बड़े होली सॉन्ग को शूट करने के लिए ने बड़ा सेटअप तैयार किया गया है। फिलहाल, नुसरत को डॉक्टर ने सख्ती से पैर को आराम देने के लिए कहा है, इसलिए शूट कुछ दिनों के लिए होल्ड पर डाल दिया गया है। निर्माता-निर्देशक ने फैसला किया है कि नुसरत के ठीक होने के बाद शूटिंग शुरू की जाएगी। बता दें कि नुसरत इससे पहले शूटिंग करते वक्त निर्देशक लव रंजन की फिल्म के सेट पर बेहोश हो गई थीं।

जानकारी

फिल्म की कहानी का मुख्य आकर्षण होंगी नुसरत

'जनहित में जारी' का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं और इसके निर्माता हैं राज शांडिल्य। नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी, जिसे कॉन्डम बनाने वाली एक कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव की नौकरी मिल जाती है। फिल्म की कहानी इसी के आसपास घूमती है कि कॉन्डम बेचने के दौरान उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है? इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और रवि किशन भी दिलचस्प भूमिका में होंगे।

फिल्में

इन फिल्मों में भी नजर आएंगी नुसरत

जल्द ही नुसरत हॉरर फिल्म 'छोरी' में नजर आएंगी। पिछले दिनों इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ था, जो बेहद खौफनाक था। यह विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी हिट मराठी फिल्म 'लापाछप्पी' का हिंदी रीमेक है। इसके अलावा नुसरत फिल्म 'हुड़दंग' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसमें उनके साथ विक्की कौशल के भाई सनी कौशल और अभिनेता विजय वर्मा नजर आएंगे। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राम सेतु' में भी नुसरत एक बेहद अहम भूमिका निभा रही हैं।